ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में स्कूल में चल रही थी पार्टी, धराए दो नाबालिग - बागेश्वर न्यूज

बागेश्वर में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की और लड़के को एक निजी स्कूल पार्टी करते पकड़ लिया है. काउंसिलिंग करने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, कोरोना को लेकर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया है.

bageshwar
कोरोना को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:09 PM IST

बागेश्वर: मंगलवार की रात तहसील मार्ग के एक निजी स्कूल के भीतर 5 लड़के और 1 लड़की पार्टी कर रहे थे और आपस में तेज-तेज बातें कर रहे थे. आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की और लड़के को पकड़ लिया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाकी 4 लड़के मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई. बुधवार को उनके परिजनों को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस फरार चार अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

एसपी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़के और एक लड़की एक स्कूल में खाना बना रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से दो नाबालिग पकड़े गए. कोतवाली में काउंसिलिंग कराने के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार दूसरे युवकों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शादी करने जा रहे हैं तो ले लीजिए ये कूपन, नहीं तो 'रंग में पड़ेगा भंग'

रेड क्रॉस सोसाइटी का जागरूकता अभियान

कोविड संक्रमण की रोकथाम और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने बागेश्वर से गरुड़ तक जागरूकता ‌अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क किया गया. साथ ही ये भी अपील की गई कि 1 मई से 18 से 44 सात तक की सभी लोग से कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाएं.

बागेश्वर: मंगलवार की रात तहसील मार्ग के एक निजी स्कूल के भीतर 5 लड़के और 1 लड़की पार्टी कर रहे थे और आपस में तेज-तेज बातें कर रहे थे. आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की और लड़के को पकड़ लिया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाकी 4 लड़के मौके से फरार हो गए. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई. बुधवार को उनके परिजनों को बुलाकर दोनों की काउंसलिंग की गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस फरार चार अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

एसपी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़के और एक लड़की एक स्कूल में खाना बना रहे थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से दो नाबालिग पकड़े गए. कोतवाली में काउंसिलिंग कराने के बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार दूसरे युवकों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: शादी करने जा रहे हैं तो ले लीजिए ये कूपन, नहीं तो 'रंग में पड़ेगा भंग'

रेड क्रॉस सोसाइटी का जागरूकता अभियान

कोविड संक्रमण की रोकथाम और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने बागेश्वर से गरुड़ तक जागरूकता ‌अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क किया गया. साथ ही ये भी अपील की गई कि 1 मई से 18 से 44 सात तक की सभी लोग से कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.