ETV Bharat / state

ट्रेकर्स को साथ वापस लाना होगा अपना कूड़ा, ऐसा न करने पर लगेगा हजारों का जुर्माना

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:51 PM IST

ट्रेकिंग पर जाने वालों से सुरक्षा शुल्क के रूप में वन विभाग के नाम का डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाया जा रहा है. स्थानीय ट्रैकरों के लिए यह शुल्क 2000, देसी पर्यटकों, ट्रैकरों के लिए 5000 और विदेशियों के लिए 10,000 रुपये रखा गया है. यह सब पिंडारी, कफनी, सुंदरढुंगा ग्लेशियरों में जमा होने वाले कूड़ा निस्तारण के लिए किया जा रहा है.

Etv Bharat
ट्रैकर्स को साथ वापस लाना होगा अपना कूड़ा

बागेश्वर: पिंडारी, सुंदरढूंगा, कफनी ग्लेशियरों को स्वच्छ रखने के लिए वन विभाग ने अनूठी पहल की है. अब ट्रेकरों को ग्लेशियरों से अपना कूड़ा हर हाल में वापस लाना होगा. ऐसा न करने पर उन्हें हजारों रुपयों की चपत लग सकती है. विभाग की इस पहल का असर भी दिखने लगा है. ट्रेकिंग पर जाने वाले ट्रेकर अपने साथ कूड़ा लाकर वन विभाग की चौकी में जमा कराने लगे हैं.

जिले के ट्रेकिंग रूटों पर हर साल देश और विदेश के ट्रेकर्स आते हैं. स्थानीय लोग भी मवेशियों के चुगान आदि कार्यों के लिए ट्रेकिंग रूटों पर जाते हैं. इससे साथ में जरूरी सामान ले जाने से ग्लेशियरों में काफी कूड़ा जमा हो जाता है. इसकी सफाई के लिए विशेष अभियान चलाना पड़ता था. इस समस्या को सुलझाने के लिए वन विभाग ने अब ट्रेकरों के लिए स्वच्छता सुरक्षा शुल्क का प्रावधान किया है.

ट्रैकर्स को साथ वापस लाना होगा अपना कूड़ा

पढ़ें- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

डीएफओ हिमांशु बागरी (DFO Himanshu Bagri) ने बताया ट्रेकिंग पर जाने वालों से सुरक्षा शुल्क के रूप में वन विभाग के नाम का डिमांड ड्राफ्ट 15 सितंबर से जमा करवाया जा रहा है. स्थानीय ट्रेकरों के लिए यह शुल्क 2000, देसी पर्यटकों एवं ट्रेकरों के लिए 5000 और विदेशियों के लिए 10,000 रुपये है. सभी ट्रेकरों से अपना कूड़ा साथ लाने की अपील की जा रही है. वापसी में कूड़ा लाने पर ट्रेकरों को उनका डिमांड ड्राफ्ट लौटा दिया जाता है. कूड़ा न लाने पर राशि विभागीय खाते में जमा हो जाएगी.

पढ़ें- केदारनाथ का छठवां दौरा तो दूसरी बार पधारेंगे बदरीनाथ, माणा से 'ड्रैगन' को देंगे कड़ा संदेश!

उन्होंने बताया इस अभियान का व्यापक असर दिख रहा है. सभी ट्रेकर्स अपने साथ कूड़ा लेकर ही लौट रहे हैं. ग्लेशियरों को गंदगी से बचाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम का सकारात्मक असर हो रहा है.

बागेश्वर: पिंडारी, सुंदरढूंगा, कफनी ग्लेशियरों को स्वच्छ रखने के लिए वन विभाग ने अनूठी पहल की है. अब ट्रेकरों को ग्लेशियरों से अपना कूड़ा हर हाल में वापस लाना होगा. ऐसा न करने पर उन्हें हजारों रुपयों की चपत लग सकती है. विभाग की इस पहल का असर भी दिखने लगा है. ट्रेकिंग पर जाने वाले ट्रेकर अपने साथ कूड़ा लाकर वन विभाग की चौकी में जमा कराने लगे हैं.

जिले के ट्रेकिंग रूटों पर हर साल देश और विदेश के ट्रेकर्स आते हैं. स्थानीय लोग भी मवेशियों के चुगान आदि कार्यों के लिए ट्रेकिंग रूटों पर जाते हैं. इससे साथ में जरूरी सामान ले जाने से ग्लेशियरों में काफी कूड़ा जमा हो जाता है. इसकी सफाई के लिए विशेष अभियान चलाना पड़ता था. इस समस्या को सुलझाने के लिए वन विभाग ने अब ट्रेकरों के लिए स्वच्छता सुरक्षा शुल्क का प्रावधान किया है.

ट्रैकर्स को साथ वापस लाना होगा अपना कूड़ा

पढ़ें- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन

डीएफओ हिमांशु बागरी (DFO Himanshu Bagri) ने बताया ट्रेकिंग पर जाने वालों से सुरक्षा शुल्क के रूप में वन विभाग के नाम का डिमांड ड्राफ्ट 15 सितंबर से जमा करवाया जा रहा है. स्थानीय ट्रेकरों के लिए यह शुल्क 2000, देसी पर्यटकों एवं ट्रेकरों के लिए 5000 और विदेशियों के लिए 10,000 रुपये है. सभी ट्रेकरों से अपना कूड़ा साथ लाने की अपील की जा रही है. वापसी में कूड़ा लाने पर ट्रेकरों को उनका डिमांड ड्राफ्ट लौटा दिया जाता है. कूड़ा न लाने पर राशि विभागीय खाते में जमा हो जाएगी.

पढ़ें- केदारनाथ का छठवां दौरा तो दूसरी बार पधारेंगे बदरीनाथ, माणा से 'ड्रैगन' को देंगे कड़ा संदेश!

उन्होंने बताया इस अभियान का व्यापक असर दिख रहा है. सभी ट्रेकर्स अपने साथ कूड़ा लेकर ही लौट रहे हैं. ग्लेशियरों को गंदगी से बचाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम का सकारात्मक असर हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.