बागेश्वर: कोतवाली बागेश्वर और झिरोली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों मे तीन आरोपियों को 16.98 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- बदमाश आए, खाना खाया और लाखों की डकैती डालकर चले गए
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर कोतवाली पुलिस नगर क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू का पालन कराये जाने के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने मगरू गधेरा तहसील रोड बागेश्वर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए रोका. शक होने पर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास 8.65 ग्राम स्मैक हुई.
आरोपी धीरज थापा (20) के कब्जे से 4.16 ग्राम और आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ राहुल के कब्जे से से 4.49 ग्राम स्मैक बरामद की गई. इसके अलावा झिरोली थाना पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान सिन्दूरी तिराहे के पास एक व्यक्ति के पास से 8.33 ग्राम स्मैक बरामद की. आरोपी का नाम मनोज सिंह (23) है.