ETV Bharat / state

बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 331 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 4:41 PM IST

बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

Etv Bharat
बागेश्वर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

बागेश्वर: जिले के इंडोर स्टेडियम में आज 21वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. बैटमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अलकनंदा अशोक के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन मुकाबला हार्दिक शर्मा ने जीता. प्रतियोगिता में 331 राष्टीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

बागेश्वर जिले में बैटमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिला बैटमिंटन एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर अलकनंदा अशोक ने कहा ये गर्व की बात है कि उत्तराखंड में बैडमिंटन के खिलाड़ी उभर रहे हैं. उन्होंने कहा बागेश्वर में प्रतियोगिता का होना बैडमिंटन के भविष्य के लिए काफी ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा बागेश्वर में बैडमिंटन का इतना ज्यादा प्रभाव होगा उन्हें भी एहसास नहीं था. उन्होंने कहा उन्हें काफी ज्यादा यह बात प्रभावित करती है कि जब नेशनल गेम होते हैं तब एक तरफ पूरे देश के खिलाड़ी होते हैं और एक तरफ उत्तराखंड के खिलाड़ी होते हैं.

पढ़ें- नाम को लेकर कन्फ्यूजन, एमपी में है धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम, उत्तराखंड पहुंच रहे लोग, फोन कॉल्स से अधिकारी परेशान

आज का उद्घाटन मुकाबला नैनीताल के सौमन्य लटवाल और उधम सिंह नगर के हार्दिक शर्मा बीच हुआ. जिसमें एक तरफा मुकाबले में हार्दिक शर्मा ने सौमन्य लटवाल को पराजित किया. राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें खिलाड़ी काफी खुश हैं.

पढ़ें- बदरी-केदार बयान विवाद: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

वहीं, आयोजन समिति से जुड़े और राज्य स्तरीय खिलाड़ी जिज्ञासु पंत ने बताया बागेश्वर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का होने से बैडमिंटन के प्रति यहां के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को यहां खेलते हुए देखने से यहां के खिलाड़ियों को भी अच्छा मुकाम हासिल करने में रास्ता मिलेगा.

बागेश्वर: जिले के इंडोर स्टेडियम में आज 21वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. बैटमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अलकनंदा अशोक के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन मुकाबला हार्दिक शर्मा ने जीता. प्रतियोगिता में 331 राष्टीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

बागेश्वर जिले में बैटमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिला बैटमिंटन एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि अलकनंदा अशोक को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया. इस मौके पर अलकनंदा अशोक ने कहा ये गर्व की बात है कि उत्तराखंड में बैडमिंटन के खिलाड़ी उभर रहे हैं. उन्होंने कहा बागेश्वर में प्रतियोगिता का होना बैडमिंटन के भविष्य के लिए काफी ज्यादा बेहतर है. उन्होंने कहा बागेश्वर में बैडमिंटन का इतना ज्यादा प्रभाव होगा उन्हें भी एहसास नहीं था. उन्होंने कहा उन्हें काफी ज्यादा यह बात प्रभावित करती है कि जब नेशनल गेम होते हैं तब एक तरफ पूरे देश के खिलाड़ी होते हैं और एक तरफ उत्तराखंड के खिलाड़ी होते हैं.

पढ़ें- नाम को लेकर कन्फ्यूजन, एमपी में है धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम, उत्तराखंड पहुंच रहे लोग, फोन कॉल्स से अधिकारी परेशान

आज का उद्घाटन मुकाबला नैनीताल के सौमन्य लटवाल और उधम सिंह नगर के हार्दिक शर्मा बीच हुआ. जिसमें एक तरफा मुकाबले में हार्दिक शर्मा ने सौमन्य लटवाल को पराजित किया. राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें खिलाड़ी काफी खुश हैं.

पढ़ें- बदरी-केदार बयान विवाद: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

वहीं, आयोजन समिति से जुड़े और राज्य स्तरीय खिलाड़ी जिज्ञासु पंत ने बताया बागेश्वर में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का होने से बैडमिंटन के प्रति यहां के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को यहां खेलते हुए देखने से यहां के खिलाड़ियों को भी अच्छा मुकाम हासिल करने में रास्ता मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.