ETV Bharat / state

स्कूल से घर जाने के लिए छात्राओं ने मांगी लिफ्ट, कहीं और ले जाने लगा कार चालक,फिर... - Car driver police custody

स्कूल से घर जाती तीन छात्राओं को एक अनजान शख्स से लिफ्ट (Bageshwar school girls lift) मांगना भारी पड़ गया. वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत (Car driver police custody) में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कार चालक छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाने लगा. छात्राओं ने कार दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती कार से कूद मार दी.

bageshwar
पुलिस ने कार किया सीज
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:00 AM IST

बागेश्वर: स्कूल से घर जाती तीन छात्राओं को एक अनजान शख्स से लिफ्ट (Bageshwar school girls lift) मांगना भारी पड़ गया. कार चालक छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाने लगा. यह देख छात्राओं काफी डर गई और छात्राओं ने कार दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती कार से कूद मार दी. वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत (Car driver police custody) में ले लिया है.

गौर हो कि बागेश्वर में स्कूल से घर जाती तीन छात्राओं ने एक कार चालक से लिफ्ट मांगी, जो उनके लिए भारी पड़ गया.कार चालक छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाने लगा. यह देख छात्राओं काफी डर गई और छात्राओं ने कार दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती कार से कूद मार दी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था. जानकारी के अनुसार कार चालक आलम सिंह से मंडलसेरा बाईपास कांडा रोड से तीन छात्राओं ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी.
पढ़ें-हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

छात्राओं को मनकोट जाना ‌था, चालक ने तीनों को कार में बैठाया और दफौट मार्ग पर जाने लगा. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को सीज कर दिया है. चालक का मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है. वहीं एसपी अमित श्रीवास्तव (Bageshwar SP Amit Srivastava) ने कहा कि परिजन तहरीर देंगे तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर: स्कूल से घर जाती तीन छात्राओं को एक अनजान शख्स से लिफ्ट (Bageshwar school girls lift) मांगना भारी पड़ गया. कार चालक छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाने लगा. यह देख छात्राओं काफी डर गई और छात्राओं ने कार दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती कार से कूद मार दी. वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत (Car driver police custody) में ले लिया है.

गौर हो कि बागेश्वर में स्कूल से घर जाती तीन छात्राओं ने एक कार चालक से लिफ्ट मांगी, जो उनके लिए भारी पड़ गया.कार चालक छात्राओं को कार में लिफ्ट देकर घर की बजाय दूसरी सड़क पर ले जाने लगा. यह देख छात्राओं काफी डर गई और छात्राओं ने कार दूसरी सड़क पर मोड़ने पर विरोध जताया और चलती कार से कूद मार दी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था. जानकारी के अनुसार कार चालक आलम सिंह से मंडलसेरा बाईपास कांडा रोड से तीन छात्राओं ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी.
पढ़ें-हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

छात्राओं को मनकोट जाना ‌था, चालक ने तीनों को कार में बैठाया और दफौट मार्ग पर जाने लगा. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और कार को सीज कर दिया है. चालक का मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है. वहीं एसपी अमित श्रीवास्तव (Bageshwar SP Amit Srivastava) ने कहा कि परिजन तहरीर देंगे तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.