बागेश्वर: इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको देखते हुए बागेश्वर जनपद में रेड क्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों को कंबल बाट रहा है. इस क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी ने तीन गांवों में 30 जरुरतमंदों को कंबल और हाइजीन किट वितरण की.
रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने कपकोट तहसील के लीली, गैनाड़ और डौ गांव में जरुरतमंदों को कंबल बांटे. सोसायटी की टीम ने शामा में कंबल वितरण किया. साथ ही लोगों को ओमीक्रॉन से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंदा, 2 की हालत गंभीर
संजय साह जगाती ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जरुरतमंदों को लगातार कंबल वितरण कर रही है. अब तक जिले में ढाई सौ जरुरतमंद परिवारों को कंबल और हाइजीन किट बांट चुकी है. ठंड के पूरे सीजन में यह अभियान जारी रहेगा.