ETV Bharat / state

बागेश्वर में जल संस्थान के पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ मिला शव

बागेश्वर में जल संस्थान के पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने बीती रात बैषाणी गदेरे से शव बरामद किया है. पंचनामा की कार्रवाई करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:44 PM IST

बागेश्वर: कभड़ा गांव के जल संस्थान में कार्यरत कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला है. सूचना मिलने के बाद सीओ समेत झिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान नंदन सिंह मेहता के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है.

कर्मी दो दिन से था लापता: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कभड़ा गांव निवासी और जल संस्थान के पीटीसी कर्मी नंदन सिंह मेहता का शव बैषाणी गदेरे से बीती देर रात मिला है. पुलिस को घटना की जानकारी ग्राम प्रहरी ने दी थी. कर्मी दो दिन से लापता चल रहा था, जिससे परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. वहीं, सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसलिए गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर इस मामले के पीछे कौन है.

वहीं, इससे पहले बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 30 यात्री सवार थे. सभी यात्री जयपुर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. हादसा धारी देवी के समीप चमधार में हुआ है. घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कुल 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में देवप्रयाग मार्ग पर मैक्स और कार की हुई जोरदार टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

बागेश्वर: कभड़ा गांव के जल संस्थान में कार्यरत कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला है. सूचना मिलने के बाद सीओ समेत झिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान नंदन सिंह मेहता के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है.

कर्मी दो दिन से था लापता: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कभड़ा गांव निवासी और जल संस्थान के पीटीसी कर्मी नंदन सिंह मेहता का शव बैषाणी गदेरे से बीती देर रात मिला है. पुलिस को घटना की जानकारी ग्राम प्रहरी ने दी थी. कर्मी दो दिन से लापता चल रहा था, जिससे परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. वहीं, सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसलिए गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर इस मामले के पीछे कौन है.

वहीं, इससे पहले बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 30 यात्री सवार थे. सभी यात्री जयपुर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. हादसा धारी देवी के समीप चमधार में हुआ है. घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार कुल 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पौड़ी में देवप्रयाग मार्ग पर मैक्स और कार की हुई जोरदार टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.