बागेश्वर: सेवा विस्तार समायोजन की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों का अनिश्चिकालीन धरना जारी है. उपनल कर्मियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. उपनल कर्मियों के आंदोलन को 1 माह से अधिक समय हो गया है, इसके बाद भी उनको किसी तरह का आश्वासन नहीं मिल पाया है. हड़ताली कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में धरने के दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल में 2 साल तक उन लोगों की सेवाएं ली. लेकिन, 31 मार्च को उन लोगों की सेवा समाप्त कर दी. सरकार के इस निर्णय से जिले के 114 लोग बेरोजगार हो गए हैं.
पढ़ें: SSP प्रदीप राय ने संभाली अल्मोड़ा की कमान, ड्रग्स और साइबर क्राइम पर रोक को बताया प्राथमिकता
सरकार ने उन लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखकर सेवा विस्तार देना चाहिए. सेवा विस्तार नहीं दे सकते तो अन्य विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष में उनका समायोजन किया जाना चाहिए.