ETV Bharat / state

बागेश्वर में तीन लोगों की मौत का मामला, नामजद को नहीं पकड़ने पर परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

मां समेत तीन बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कोतवाली में बुधवार को जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि पुलिस तीन दिन पहले ही उक्त महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 9:43 PM IST

बागेश्वर: घिरौली जोशी गांव में मां समेत तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने जिस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, उसे पुलिस अभीतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक महिला के पति भूपाल राम समेत अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा किया.

मृतकों के परिजनों ने आरोपी महिला पर घर से सिलेंडर समेत अन्य सामान ले जाने समेत कई आरोप लगाए. हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. हालांकि पुलिस की काफी कोशिश के बाद परिजनों शांत हुए. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस केस की गुत्थी सुलाझकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें-9 माह की बेटी के साथ में मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 12 साल की बच्ची की भी मिली लाश

बता दें कि बीती 18 मार्च की रात को घिरौली में एक महिला समेत तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लेनदारों का तकाजा समेत कई अन्य मामलों का जिक्र मृतका की बेटी ने किया था. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत रीमा निवासी नीमा देवी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका के पति भूपाल राम, ससुर हरी राम और देवर मनोहर राम ने अपना विरोध जताया और कोतवाली में हंगामा भी किया. प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो कोतवाली में फिर से आंदोलन करेंगे. उधर इस मामले की जांच कर रहे सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

बागेश्वर: घिरौली जोशी गांव में मां समेत तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने जिस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, उसे पुलिस अभीतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक महिला के पति भूपाल राम समेत अन्य परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा किया.

मृतकों के परिजनों ने आरोपी महिला पर घर से सिलेंडर समेत अन्य सामान ले जाने समेत कई आरोप लगाए. हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. हालांकि पुलिस की काफी कोशिश के बाद परिजनों शांत हुए. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस केस की गुत्थी सुलाझकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें-9 माह की बेटी के साथ में मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 12 साल की बच्ची की भी मिली लाश

बता दें कि बीती 18 मार्च की रात को घिरौली में एक महिला समेत तीन बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लेनदारों का तकाजा समेत कई अन्य मामलों का जिक्र मृतका की बेटी ने किया था. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत रीमा निवासी नीमा देवी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका के पति भूपाल राम, ससुर हरी राम और देवर मनोहर राम ने अपना विरोध जताया और कोतवाली में हंगामा भी किया. प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो कोतवाली में फिर से आंदोलन करेंगे. उधर इस मामले की जांच कर रहे सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.