बागेश्वरः कोरोना काल में भी अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है. इसी कड़ी में दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर आरोपियों के पास से 40 पेटी शराब की खेप बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कपकोट पुलिस गैंगहैड से आगे शामा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सामने से दो कार आती दिखाई दी. जिन्हें रोककर पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कार चालक सही से जवाब नहीं दे पाए. जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और कार की तलाशी भी ली. तलाशी के दौरान कार से 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंः फौजी के खाते से गायब हुए 16 लाख रुपये, ऐसे मिले वापस
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर-
- धन गिरि गोस्वामी (35). निवासी- मल्लादेश फरसाली, थाना कपकोट, बागेश्वर.
- धीरज सिंह (28). निवासी- जसरौली, थाना कपकोट, बागेश्वर.
वहीं, कार चालक अवैध शराब के परिवहन संबंधी कोई कागजात और लाइसेंस नहीं दिखा पाए. जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो कारों को भी सीज कर दिया. पुलिस की मानें तो बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपये है. वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कपकोट में मुअसं. 47/21, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.