बागेश्वर: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छह किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि जिले में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक तस्कर छह किलो चरस के साथ गिफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरटीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे कब्जे से तलाशी के दौरान 6 किलो चरस बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल, वसूला 19 करोड़ का जुर्माना
वहीं, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 माह में 25 किलो से अधिक चरस पकड़ी जा चुकी है. जो इतने कम समय में पूरे प्रदेश में किसी भी जनपद मे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बरामद नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.