ETV Bharat / state

बागेश्वर में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, विजेता हुए पुरस्कृत - बागेश्वर में चित्र प्रदर्शनी

बागेश्वर के नुमाइश खेत मैदान में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. इसके अलावा प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Azadi Ka Amrit Mahotsav
प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:47 PM IST

बागेश्वर में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन.

बागेश्वरः ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

जन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने बागेश्वर के नुमाइश खेत के ऐतिहासिक और कुली बेगार जैसे आंदोलनों के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की अथक प्रयासों से सभी रियासतों को मिलाकर भारत गणराज्य में शामिल किया गया.

इसलिए 31 अक्टूबर उनके जन्मदिवस के अवसर पर 2015 से एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. जिसमें इस साल उत्तराखंड का युग्म कर्नाटक राज्य से किया गया है. जिससे दोनों राज्यों की आपसी संस्कृति रहन-सहन आदि का आदान प्रदान कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः विजय दिवस पर धामी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अलंकृत सैनिक और वीर नारियां

वहीं, एनआर जौहरी ने लघु उद्योगों एवं कुटीर उद्योग में सरकार की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधा व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विभाग की अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने दिए गए वक्तव्य से प्रश्न मंच के माध्यम से लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार पाने वालों में स्वयं सहायता समूह की जीवंती कांडपाल, प्रेमा उपाध्याय, ममता आईसीडीएस की राहिला तबस्सुम, रजनी गुप्ता, बसंती देवी, कांति, दीप्ति शाह आदि रहे. वहीं, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मोहम्मद साद प्रथम, कनिका भोज द्वितीय एवं तृतीय रिया आर्य रहीं.

बागेश्वर में एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन.

बागेश्वरः ऐतिहासिक नुमाइश खेत मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

जन शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला ने बागेश्वर के नुमाइश खेत के ऐतिहासिक और कुली बेगार जैसे आंदोलनों के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की अथक प्रयासों से सभी रियासतों को मिलाकर भारत गणराज्य में शामिल किया गया.

इसलिए 31 अक्टूबर उनके जन्मदिवस के अवसर पर 2015 से एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. जिसमें इस साल उत्तराखंड का युग्म कर्नाटक राज्य से किया गया है. जिससे दोनों राज्यों की आपसी संस्कृति रहन-सहन आदि का आदान प्रदान कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः विजय दिवस पर धामी सरकार का गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अलंकृत सैनिक और वीर नारियां

वहीं, एनआर जौहरी ने लघु उद्योगों एवं कुटीर उद्योग में सरकार की ओर से दी जाने वाली ऋण सुविधा व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विभाग की अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने दिए गए वक्तव्य से प्रश्न मंच के माध्यम से लोगों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

पुरस्कार पाने वालों में स्वयं सहायता समूह की जीवंती कांडपाल, प्रेमा उपाध्याय, ममता आईसीडीएस की राहिला तबस्सुम, रजनी गुप्ता, बसंती देवी, कांति, दीप्ति शाह आदि रहे. वहीं, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मोहम्मद साद प्रथम, कनिका भोज द्वितीय एवं तृतीय रिया आर्य रहीं.

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.