ETV Bharat / state

लट्ठों के सहारे जिंदगी!, यहां जान हथेली पर रखकर गदेरा पार करते हैं ग्रामीण - Bageshwar Thakalad village problem

बरसात में रवाईखाल से बिलेख गांव (Bageshwar Bilekh village problem) जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आठ किमी की दूरी ग्रामीणों को पैदल तय करनी पड़ रही है. स्कूली बच्चों को भी इसी पुल की मदद से गदेरा पार करना पड़ता है.

bageshwar
लट्ठों के सहारे जिंदगी.
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:14 PM IST

बागेश्वर: रवाईखाल से बिलेख गांव (Bageshwar Bilekh village problem) तक आठ किमी की दूरी ग्रामीणों को पैदल तय करनी पड़ रही है. विडंबना यह है कि गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को एक ही गदेरे को 15 से 20 बार पार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में जब गदेरा उफान पर रहता है, तो ग्रामीण सभी 20 स्थानों पर लकड़ी के लट्ठे डालकर अस्थाई पुल बनाते हैं. स्कूली बच्चे भी इन्हीं पुलों की मदद से गदेरा पार करते हैं. अन्य स्थानों पर पुल नहीं बन पाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करना पड़ता है.

पलायन कर चुके हैं कुछ परेशान लोग: बिलेख गांव थकलाड़ ग्राम पंचायत (Bageshwar Bilekh Village Thaklad) का तोक है. गांव में अनुसूचित जाति के करीब 35 परिवार रहते हैं. गांव के लिए साल 2016 में मोटर मार्ग स्वीकृत हो गया था. जिसके बाद कई बार सर्वे भी कराया जा चुका है. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. ग्राम प्रधान शीला चन्याल ने बताया कि गांव में पहले आठ सामान्य वर्ग के परिवार भी रहते थे. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा नहीं होने से वो पलायन कर गए. उन्होंने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है, लेकिन आगे की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को रवाईखाल जाना पड़ता है. बारिश के दिनों में दिक्कत काफी बढ़ जाती है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद: छोटे बच्चों को भी उफनते गदेरे पर डाले गए लकड़ी के लट्ठों पर चलकर जाना पड़ता है और गदेरे को पैदल ही पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसके चलते परिवार वालों को बच्चों की चिंता लगी रहती है. कई बार बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि हर साल बारिश के दौरान गदेरे में पुलिया बनाने के लिए अपने जरूरी काम भी छोड़ने पड़ते हैं. वहीं पुलिया बनाने के दौरान भी खतरा रहता है. ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बागेश्वर: रवाईखाल से बिलेख गांव (Bageshwar Bilekh village problem) तक आठ किमी की दूरी ग्रामीणों को पैदल तय करनी पड़ रही है. विडंबना यह है कि गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को एक ही गदेरे को 15 से 20 बार पार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में जब गदेरा उफान पर रहता है, तो ग्रामीण सभी 20 स्थानों पर लकड़ी के लट्ठे डालकर अस्थाई पुल बनाते हैं. स्कूली बच्चे भी इन्हीं पुलों की मदद से गदेरा पार करते हैं. अन्य स्थानों पर पुल नहीं बन पाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करना पड़ता है.

पलायन कर चुके हैं कुछ परेशान लोग: बिलेख गांव थकलाड़ ग्राम पंचायत (Bageshwar Bilekh Village Thaklad) का तोक है. गांव में अनुसूचित जाति के करीब 35 परिवार रहते हैं. गांव के लिए साल 2016 में मोटर मार्ग स्वीकृत हो गया था. जिसके बाद कई बार सर्वे भी कराया जा चुका है. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. ग्राम प्रधान शीला चन्याल ने बताया कि गांव में पहले आठ सामान्य वर्ग के परिवार भी रहते थे. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा नहीं होने से वो पलायन कर गए. उन्होंने बताया कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है, लेकिन आगे की शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को रवाईखाल जाना पड़ता है. बारिश के दिनों में दिक्कत काफी बढ़ जाती है.

पढ़ें-EXCLUSIVE: रामनगर में फिर बह गई कार, चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद: छोटे बच्चों को भी उफनते गदेरे पर डाले गए लकड़ी के लट्ठों पर चलकर जाना पड़ता है और गदेरे को पैदल ही पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिसके चलते परिवार वालों को बच्चों की चिंता लगी रहती है. कई बार बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि हर साल बारिश के दौरान गदेरे में पुलिया बनाने के लिए अपने जरूरी काम भी छोड़ने पड़ते हैं. वहीं पुलिया बनाने के दौरान भी खतरा रहता है. ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.