बागेश्वर: जिला अस्पताल में 30 चिकित्सक मौजूद होने के बावजूद अस्पताल में मरीजों को घंटों तक इलाज के लिए डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ रहा है. जनपद के दूरदराज के इलाकों से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
मरीजों की संख्या अस्पताल में अधिक है और उनके लिए सिटिंग हॉल की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है और वर्तमान में जिला अस्पताल के पास जो हॉल है, वो मरीजों के बैठने के लिए कम पड़ रहा है.
पढ़ें: गढ़वाल विवि में छात्रों का बवाल, गेट फांद वीसी सचिवालय में काटा हंगामा
मरीजों का कहना है कि उनके इलाज के लिए डॉक्टर समय पर अपने कक्षों में मौजूद नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है और प्राइवेट अस्पतालों के खर्चे उनके बजट से बाहर हैं.
वहीं, मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस वीके टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी मीटिंग के चलते डॉक्टर मरीजों को समय नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में मरीजों के लिए समय पर डॉक्टरों की व्यवस्था कर दी जाएगी.