ETV Bharat / state

20वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पंकज ने जीते 4 गोल्ड मेडल - 20th State Level Shooting Competition

15 मई से 21 मई तक देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात गांव निवासी एवं दो नगा रेजीमेंट में तैनात पंकज कालाकोटी ने प्रतिभाग किया. उन्होंने लगातार नौवीं बार प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है.

20th State Level Shooting Competition
20वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:42 PM IST

बागेश्वर: 20वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात निवासी पंकज कालाकोटी ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं. उन्होंने लगातार नवीं बार 50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया है. यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित हुई थी.

बता दें कि 15 मई से 21 मई तक देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात गांव निवासी एवं दो नगा रेजीमेंट में तैनात पंकज कालाकोटी ने प्रतिभाग किया. उन्होंने लगातार नौवीं बार प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है. पंकज ने बताया कि वह 19वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में केवल 50 मीटर की पिस्टल प्रतियोगिता में पदक जीत पाए थे, किंतु दस मीटर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

पढ़ें- उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'

उन्होंने इसके बाद मेहनत की तथा कड़ी मेहनत के बाद 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक, 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण, दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा दस मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, पंकज ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता व कोच त्रिलोक सिंह कालाकोटी व अपनी बटालियन को दिया है.

बागेश्वर: 20वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात निवासी पंकज कालाकोटी ने चार गोल्ड मेडल जीते हैं. उन्होंने लगातार नवीं बार 50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव हासिल किया है. यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित हुई थी.

बता दें कि 15 मई से 21 मई तक देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बागेश्वर के ककड़ात गांव निवासी एवं दो नगा रेजीमेंट में तैनात पंकज कालाकोटी ने प्रतिभाग किया. उन्होंने लगातार नौवीं बार प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है. पंकज ने बताया कि वह 19वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में केवल 50 मीटर की पिस्टल प्रतियोगिता में पदक जीत पाए थे, किंतु दस मीटर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

पढ़ें- उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'

उन्होंने इसके बाद मेहनत की तथा कड़ी मेहनत के बाद 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक, 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण, दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा दस मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, पंकज ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता व कोच त्रिलोक सिंह कालाकोटी व अपनी बटालियन को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.