बागेश्वरः कन्यालीकोट गांव में बीते साल आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ पंचायत भवन आज भी जर्जर हालत में है. ऐसे में बारिश के दौरान भवन कभी भी गिर सकता है. वहीं, मामले को लेकर प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.
बता दें कि कपकोट के कन्यालीकोट गांव में बना पंचायत भवन काफी खस्ताहाल है. बीते साल आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद से अभी तक भवन का मरम्मत नहीं किया गया है. आलम ये है कि तेज बारिश होने पर पंचायत भवन कभी भी सड़क पर भर भराकर गिर सकता है.
ये भी पढ़ेंः सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में, रोक के बावजूद राम झूला पुल पर धड़ल्ले से दौड़ रहे दोपहिया वाहन
सड़क पर रोजाना कई वाहन, ग्रामीण और स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि वो मामले की शिकायत कई बार राजस्व विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं, लेकिन अभीतक क्षतिग्रस्त भवन की सुध नहीं ली जा रही है.
वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का कहना है कि पंचायती विभाग को जांच के आदेश दिए गए हैं. इसका रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम सभा के प्रतिनिधि की होती है. इससे पहले भवन की मरम्मत के लिए मिले बजट की जांच भी पंचायती विभाग से करवाई जाएगी.