बागेश्वरः युवा कांग्रेस लगातार बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठा रही है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग को लेकर नुमाइश खेत स्थित गांधी मूर्ति के सामने सांकेतिक धरना दिया. साथ ही उन्होंने युवा बेरोजगारों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवा बेरोजगारों को सूचीबद्ध कर बेरोजगारी रजिस्टर तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश में चलेगा, जिससे पूरे देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए वर्तमान सरकार पर युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवा बेरोजगारों को सूचीबद्ध कर बेरोजगारी रजिस्टर तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश मे चलेगा. जिससे पूरे देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जा सके.
यह भी पढ़ेंः एकल शिक्षा समिति उत्सव में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र
देखना होगा यूथ कांग्रेस का यह कदम किस हद तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिला पाने में कारगर साबित हो पाता है . इस दौरान धरना देने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ईश्वर पाण्डेय, अंकुर उपाध्याय, कमल कोरंगा, रिजवान खान, दीपक कोहली, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.