बागेश्वर: नगर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सम्पन हो गई. इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के भावी छात्र नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
बता दें कि आगामी 9 सितंबर को महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव होने वाला है. जिसके तहत कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संम्पन्न हो गई है. इस दौरान 17 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं. वहीं, इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों ने अपने-अपने सर्मथकों के साथ कॉलेज परिसर में शक्ति प्रदर्शन किया.
छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 2, सचिव के लिए 2, सह सचिव के लिए 2, कोषाध्यक्ष के लिए 2, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए 3 और सयुंक्त सचिव के लिए एक उम्मीदवार ने नामांकन कराया है. वहीं, चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आज शाम तक नामाकंन पत्रों की जांच प्रक्रिया चलेगी. साथ ही आज ही उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. वहीं, 9 सितंबर को मतदान होगा.