बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मुनार गांव में एक नेपाली मजदूर की हत्या हो गई है. उसका शव कमरे में खून से सना हुआ मिला. साथ में रह रहा दूसरा नेपाली शराब के नशे में धुत पाया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दूसरे नेपाली नागरिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मुनार से गांसी के लिए इन दिनों पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण में नेपाली मजदूर काम कर रहे हैं. इसमें कुछ मजदूर प्रवीण सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे. आज शाम करीब सात बजे ग्राम प्रधान ने फोन कर बताया कि गांव में 30 वर्षीय बुद्धि बहादुर पुत्र सेते बहादुर की हत्या हो गई है. उसका शव खून से सना कमरे में पड़ा है. उसके कमरे में रह रहा दूसरा साथी शराब के नशे में धुत पाया गया.
पढ़ें- -उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार
सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लिया. सड़क निर्माण में काम कर रहे अन्य नेपालियों से लेकर ठेकेदार से घटना की जानकारी ली. साथ में रह रहे नेपाली हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मुनार में दो नेपाली मजदूरों का आपस में झगड़ा हुआ है. जिसमें एक की मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथी मजदूर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की जा रही है.