ETV Bharat / state

पहाड़ों पर बारिश का कहर, भूस्खलन से सड़कें हुई बंद, पेड़ गिरने से बिजली गुल - उत्तराखंड में मॉनसून

बागेश्वर जिले में 21 से ज्यादा सड़कें मलबा आने से बंद है. जबकि, पेड गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है.

bageshwar rain
बागेश्वर में भारी बारिश
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:43 PM IST

बागेश्वरः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिससे प्रदेशभर में बारिश हो रही है. बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश और भूस्खलन से ग्रामीण इलाकों की 21 सड़कें बंद हो गई हैं. पेड़ गिरने से बिजली के पोलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. मालता में सरकारी गल्ले की दुकान के ऊपर चीड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया, जहां बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ गया है.

बागेश्वर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है. रास्ते और सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं. बागेश्वर-दफौट मौटर मार्ग पर मालता गांव के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा. जबकि कौसानी मोटर मार्ग पर शॉल फैक्ट्री के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से सुबह करीब चार घंटे सड़क बंद रही. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.

बागेश्वर में भारी बारिश.

ये भी पढ़ेंः थराली में मॉनसून ने बढ़ाई मुश्किल, पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा तो सड़कों पर गिर रहे पत्थर

पेड़ गिरने से बाल-बाल बचा सस्ता गल्ला विक्रेता

मालता गांव में सस्ता गल्ला विक्रेता चरण सिंह के मकान के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया. गल्ले की दुकान के सटा एक कमरा आवासीय था. जिससे सस्ता गल्ला विक्रेता बाल-बाल बच गए हैं. आपदा अधिकारी ने बताया बारिश के कारण बंद सड़कों को खोलने में दिक्कतें हो रही है. 19 जून को भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. सभी को अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा कंट्रोल रूम 24×7 घंटे काम कर रहा है.

बागेश्वरः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है, जिससे प्रदेशभर में बारिश हो रही है. बागेश्वर जिले में भी भारी बारिश और भूस्खलन से ग्रामीण इलाकों की 21 सड़कें बंद हो गई हैं. पेड़ गिरने से बिजली के पोलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे पूरे जिले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. मालता में सरकारी गल्ले की दुकान के ऊपर चीड़ का विशालकाय पेड़ गिर गया, जहां बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, सरयू और गोमती का जलस्तर बढ़ गया है.

बागेश्वर जिले में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है. रास्ते और सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं. बागेश्वर-दफौट मौटर मार्ग पर मालता गांव के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात घंटों बाधित रहा. जबकि कौसानी मोटर मार्ग पर शॉल फैक्ट्री के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से सुबह करीब चार घंटे सड़क बंद रही. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही.

बागेश्वर में भारी बारिश.

ये भी पढ़ेंः थराली में मॉनसून ने बढ़ाई मुश्किल, पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा तो सड़कों पर गिर रहे पत्थर

पेड़ गिरने से बाल-बाल बचा सस्ता गल्ला विक्रेता

मालता गांव में सस्ता गल्ला विक्रेता चरण सिंह के मकान के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया. गल्ले की दुकान के सटा एक कमरा आवासीय था. जिससे सस्ता गल्ला विक्रेता बाल-बाल बच गए हैं. आपदा अधिकारी ने बताया बारिश के कारण बंद सड़कों को खोलने में दिक्कतें हो रही है. 19 जून को भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. सभी को अलर्ट जारी किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा कंट्रोल रूम 24×7 घंटे काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.