ETV Bharat / state

गधेरे में मिला लापता दीपा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कौसानी थाना क्षेत्र के अमोली गांव की 36 वर्षीया दीपा देवी का शव एक गधेरे में मिला है. दीपा बीती 9 नवबंर से लापता चल रही थी. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

missing woman deepa dead
लापता दीपा का शव बरामद
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:48 PM IST

बागेश्वरः गरुड़ विकासखंड के कौसानी थाना क्षेत्र के अमोली नाले में लापता महिला दीपा का शव मिल गया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला का शव पत्थरों के नीचे दबा मिला. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

दरअसल, गरुड़ विकासखंड के कौसानी थाना क्षेत्र के अमोली गांव की 36 वर्षीया दीपा देवी पत्नी जगदीश राम बीती 9 नवंबर से लापता चल थी. काफी खोजबीन के बाद दीपा का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद महिला के पति ने कौसानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब जाकर महिला का शव अमोली गधेरे में संदिग्ध हालत में दबा हुआ मिला.

गधेरे में मिला लापता दीपा का शव.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर से वापस नहीं लौटा युवक, रिहाई के एवज में बदमाशों ने मांगी 2 लाख की फिरौती

वहीं, शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को गधेरे से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया. बाद में महिला के पति ने जिला अस्पताल आकर महिला की शिनाख्त की. इधर, पुलिस की सूचना पर मायके पक्ष के लोग बागेश्वर पहुंचे और उन्होंने मृतका की हत्या की आशंका जताई.

ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार

उधर, मामले में एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मोर्चरी में ही महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपा देवी के रूप में की है. दीपा देवी बीते एक हफ्ते से घर से गायब थी और उसका शव गांव के पास ही गधेरे में मिला है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

बागेश्वरः गरुड़ विकासखंड के कौसानी थाना क्षेत्र के अमोली नाले में लापता महिला दीपा का शव मिल गया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला का शव पत्थरों के नीचे दबा मिला. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

दरअसल, गरुड़ विकासखंड के कौसानी थाना क्षेत्र के अमोली गांव की 36 वर्षीया दीपा देवी पत्नी जगदीश राम बीती 9 नवंबर से लापता चल थी. काफी खोजबीन के बाद दीपा का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद महिला के पति ने कौसानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब जाकर महिला का शव अमोली गधेरे में संदिग्ध हालत में दबा हुआ मिला.

गधेरे में मिला लापता दीपा का शव.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर से वापस नहीं लौटा युवक, रिहाई के एवज में बदमाशों ने मांगी 2 लाख की फिरौती

वहीं, शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को गधेरे से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया. बाद में महिला के पति ने जिला अस्पताल आकर महिला की शिनाख्त की. इधर, पुलिस की सूचना पर मायके पक्ष के लोग बागेश्वर पहुंचे और उन्होंने मृतका की हत्या की आशंका जताई.

ये भी पढ़ेंः तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार

उधर, मामले में एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मोर्चरी में ही महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपा देवी के रूप में की है. दीपा देवी बीते एक हफ्ते से घर से गायब थी और उसका शव गांव के पास ही गधेरे में मिला है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.