बागेश्वरः जिले में इन दिनों नंदा महोत्सव की धूम है. इसी कड़ी में नगर में भी नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. महोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, सरयू नदी में गंगा आरती का आयोजन किया गया.
नगर के नुमाइशखेत मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से नंदा सुनंदा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव में चैरासी गांव से लाए कदली वृक्ष से बनी मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराया गया. जिसके बाद नंदा और सुनंदा की मूर्तियों की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई. पूरे दिन मां नंदा-सुनंदा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
ये भी पढे़ंः उत्तरकाशी आपदाः नुकसान का जायजा लेने पहुंची सचिवालय टीम, तैयार करेगी रिपोर्ट
कमेटी के सचिव कौशल उपाध्याय ने बताया कि कमेटी बीते 18 सालों से महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. शनिवार को सरयू नदी के तट पर आरती का आयोजन किया गया. साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया. उन्होंने बताया कि रविवार को नगर में मां नंदा सुनंदा का डोला निकाला जाएगा. जिसके बाद सरयू नदी में मूर्ति विसर्जन कर महोत्सव का समापन किया जाएगा.