ETV Bharat / state

लैब टेक्नीशियन का आरोप बिना पानी जांचे सैंपल मांग रहे EE, DM से की शिकायत

जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने उन पर जल स्रोतों की टेस्टिंग रिपोर्ट देने के लिए दबाव बनाया है. टेक्नीशियन का कहना है कि बिना पानी की जांच किए वो रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं.

bageshwar
लैब टेकनीशियन ने अधिशासी अभियंता पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:41 PM IST

बागेश्वर: जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. लैब टेक्नीशियन का आरोप है कि बिना पानी की जांच के सैंपल मांगे जा रहे हैं. वहीं, लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर डीएम ने इस मामले की जांच CDO को सौंप दी है.

जल संस्थान के लैब टेकनीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि 275 राजस्व ग्राम जल संस्थान और 585 जल निगम को आवंटित हैं. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एमके टम्टा ने उन पर 'जल जीवन मिशन' के तहत जल स्रोतों की टेस्टिंग रिपोर्ट देने का दबाव बनाया है. इस पर लैब टेक्नीशियन ने कहा कि वो बिना पानी की जांच के कोई रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं. क्योंकि ये केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना भी है. ऐसे में वो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें: देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान

वहीं, लैब टेक्नीशियन उपाध्याय ने कहा कि अब उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे उनकी मानहानि के साथ ही उनकी मानसिक स्थिति को भी आघात पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में केवल 15 पानी के नमूनों की ही जांच हो सकती है. वहीं, लैब टेक्नीशियन ने इस पूरे प्रकरण की त्वरित जांच कर न्याय की गुहार लगाई है. वही सीडीओ डीडी पंत ने बताया कि जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने शिकायती पत्र दिया है. उनके आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर: जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने जिलाधिकारी से शिकायत की है. लैब टेक्नीशियन का आरोप है कि बिना पानी की जांच के सैंपल मांगे जा रहे हैं. वहीं, लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर डीएम ने इस मामले की जांच CDO को सौंप दी है.

जल संस्थान के लैब टेकनीशियन उमेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवगत कराया कि 275 राजस्व ग्राम जल संस्थान और 585 जल निगम को आवंटित हैं. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एमके टम्टा ने उन पर 'जल जीवन मिशन' के तहत जल स्रोतों की टेस्टिंग रिपोर्ट देने का दबाव बनाया है. इस पर लैब टेक्नीशियन ने कहा कि वो बिना पानी की जांच के कोई रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं. क्योंकि ये केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना भी है. ऐसे में वो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें: देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान

वहीं, लैब टेक्नीशियन उपाध्याय ने कहा कि अब उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. इससे उनकी मानहानि के साथ ही उनकी मानसिक स्थिति को भी आघात पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में केवल 15 पानी के नमूनों की ही जांच हो सकती है. वहीं, लैब टेक्नीशियन ने इस पूरे प्रकरण की त्वरित जांच कर न्याय की गुहार लगाई है. वही सीडीओ डीडी पंत ने बताया कि जल संस्थान के लैब टेक्नीशियन ने शिकायती पत्र दिया है. उनके आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.