बागेश्वर: अपने बागेश्वर दौरे पर पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 7वीं बोर्ड बैठक ली और प्राधिकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए. डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाले पुराने भवनों की मरम्मत के लिए संयुक्त निरीक्षण के बाद इजाजत दी जाएगी.
अथॉरिटी के जरिए महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनवाए जाएंगे. जिला कार्यालय के नीचे पार्क, व्यू प्वाइंट, कैफे भी बनाए जाएंगे. व्यू प्वाइंट तक पहुंचने वाले मार्ग पर लाइटिंग का काम करवाया जाएगा. बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि कौसानी के अल्मोड़ा जनपद में आने वाले क्षेत्रों के नक्शे अब अल्मोड़ा प्राधिकरण से ही पास होंगे. वहीं, मंडलसेरा में मास्टर प्लॉन के तहत जिन क्षेत्रों का कम्युनिटी स्ट्रक्चर के रूप में चिन्हित किया गया है, उसके बदलाव के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
उन्होंने कहा कि गरूड़ का भी सुनियोजित विकास हो, इसके लिए शासन का प्रस्ताव भेजा जाए. आयुक्त ने बोर्ड बैठक में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बॉक्सिंग रिंग बनाने के साथ ही विभिन्न मार्गों पर अट्रैक्ट साइनेज लगाने के निर्देश दिए. दीपक रावत ने बोर्ड बैठक में ये निर्देश दिए कि छोटी-छोटी पार्किंग विकसित की जाएं और उसके लिए स्थान चिन्हित किया जाए.
पढ़ें- हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
वहीं, प्राधिकरण में काम करने वाले कार्मिकों के मानदेय के लिए धनराशि स्वीकृति का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा गया. बैठक के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि विकास प्राधिकरण के माध्यम से अलग-अलग कार्य किए जाएंगे. बागेश्वर में वर्ष भर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे, जिसमें केवल महिला कार्मिकों की ही तैनाती होगी. बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र के लिए लाइटिंग एवं पेटिंग के लिए भी प्रस्ताव रखे गए हैं. इससे पूर्व मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के नीचे व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया व व्यू प्वाइंट मार्ग को ठीक करने, व्यू प्वाइंट का सौन्दर्यीकरण एवं कैफे निर्माण प्राधिकरण से करने के निर्देश दिए.
आयुक्त ने संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि भवन के लिए जो भी कमी बनी हुई है उसे जल्द पूरा किया जाए. साथ ही जिले के विकास कार्यों को लेकर भी उनके द्वारा विकास भवन सभागार में बैठक ली गई. आयुक्त ने जिले के विकास कार्यों पर खुशी जताते हुए कीवी और ट्राउट मछली के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही लोनिवि कपकोट को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.