ETV Bharat / state

CEO की शिकायत करने पर बीजेपी पर भड़के हरीश रावत, बोले- भगवान बागनाथ किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे, बागेश्वर जीतेगा!

Bageshwar by election कल यानी 5 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की तल्खी मतदान के एक दिन पहले भी खत्म नहीं हो रही है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की है तो इधर कांग्रेस भी बीजेपी पर बिफरी है. हरीश रावत का कहना है कि भगवान बागनाथ किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे. बागेश्वर जीतेगा. Central Election Observer

Central Election Observer
हरीश रावत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 1:53 PM IST

देहरादून: BJP ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए आए केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक की मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत क्या की, कांग्रेस भड़क उठी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जो पर्यवेक्षक निर्भीकता से कदम उठा रहा है, बीजेपी उसे दबाव में लेना चाहती है.

  • #भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि #पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है।
    1/2 pic.twitter.com/uDBCthusFa

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना: हरीश रावत ने ट्वीट किया कि- #भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि #पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है।

हरीश रावत ने आगे लिखा- भगवान बागनाथ, किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे। बागेश्वर जीतेगा!!

5 सितंबर को है बागेश्वर उपचुनाव का मतदान: बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर यानी मंगलवार को है. 8 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा. बीजेपी और कांग्रेस में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर शुरू से ही टशन दिखाई दे रही है. दरअसल बीजेपी ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस के नेता रंजीत दास को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. इसके बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के लीडर बसंत कुमार को अपनी पार्टी में शामिल करके बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

बागेश्वर के चुनाव मैदान में हैं पांच उम्मीदवार: मंगलवार को होने जा रहे बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी से पार्वत दास उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार हैं. समाजवादी पार्टी से भागवती प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने अर्जन कुमार देव को चुनाव में खड़ा किया है. उधर राज्य की एक और स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election 2023: BJP ने की केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग, CEC को लिखी चिट्ठी, लगाया ये आरोप

हरीश रावत क्यों बिफरे? दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं. इससे नाराजगी जताते हुए महेंद्र भट्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है. इस पत्र में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग की गई है. बीजेपी के इसी कदम पर हरीश रावत ने नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा, बीजेपी पर बोला हमला, लगाये गंभीर आरोप

देहरादून: BJP ने बागेश्वर उपचुनाव के लिए आए केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक की मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत क्या की, कांग्रेस भड़क उठी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जो पर्यवेक्षक निर्भीकता से कदम उठा रहा है, बीजेपी उसे दबाव में लेना चाहती है.

  • #भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि #पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है।
    1/2 pic.twitter.com/uDBCthusFa

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना: हरीश रावत ने ट्वीट किया कि- #भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष ने चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को धमकी देते हुए हटाने की मांग की ताकि #पर्यवेक्षक जो निर्भीकता से कदम उठा रहा है उनको दबाव में लिया जा सके। सत्तारूढ़ दल का यह घमंड, अहंकार बहुत दु:खद है।

हरीश रावत ने आगे लिखा- भगवान बागनाथ, किसी के अहंकार को स्वीकार नहीं करेंगे। बागेश्वर जीतेगा!!

5 सितंबर को है बागेश्वर उपचुनाव का मतदान: बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर यानी मंगलवार को है. 8 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा. बीजेपी और कांग्रेस में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर शुरू से ही टशन दिखाई दे रही है. दरअसल बीजेपी ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस के नेता रंजीत दास को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. इसके बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के लीडर बसंत कुमार को अपनी पार्टी में शामिल करके बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

बागेश्वर के चुनाव मैदान में हैं पांच उम्मीदवार: मंगलवार को होने जा रहे बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी से पार्वत दास उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार हैं. समाजवादी पार्टी से भागवती प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने अर्जन कुमार देव को चुनाव में खड़ा किया है. उधर राज्य की एक और स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election 2023: BJP ने की केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग, CEC को लिखी चिट्ठी, लगाया ये आरोप

हरीश रावत क्यों बिफरे? दरअसल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं. इससे नाराजगी जताते हुए महेंद्र भट्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है. इस पत्र में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक को बदलने की मांग की गई है. बीजेपी के इसी कदम पर हरीश रावत ने नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव में किया जीत का दावा, बीजेपी पर बोला हमला, लगाये गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.