बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव की कमान संभाल ली है. आज हरदा ने गरुड़ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनका खास अंदाज देखने को मिला. उन्होंने गले में दमाऊं लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. साथ ही भारी मतों से जीत का दावा भी किया.
-
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री @harishrawatcmuk जी ने बागेश्वर की जनता से भाजपा के कुशासन और खोखले वादों को ध्यान में रखकर 5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।#Bageshwarkabasant #bageshwarelection#Harishrawat… pic.twitter.com/Amo9aECxZc
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री @harishrawatcmuk जी ने बागेश्वर की जनता से भाजपा के कुशासन और खोखले वादों को ध्यान में रखकर 5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।#Bageshwarkabasant #bageshwarelection#Harishrawat… pic.twitter.com/Amo9aECxZc
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 29, 2023उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री @harishrawatcmuk जी ने बागेश्वर की जनता से भाजपा के कुशासन और खोखले वादों को ध्यान में रखकर 5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की।#Bageshwarkabasant #bageshwarelection#Harishrawat… pic.twitter.com/Amo9aECxZc
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 29, 2023
दरअसल, बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बसंत कुमार को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गरुड़ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पक्ष में केडी पांडे रामलीला मैदान में जनसभा की और लोगों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव में देवेंद्र यादव ने संभाली कमान, कई लोगों ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
हरीश रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब जनता का शोषण कर रही है. जब कांग्रेस सरकार थी, तब लोगों को चावल, गेहूं के अलावा केरोसिन, चीनी, मिलती थी, लेकिन आज केरोसिन दिखाई तक नहीं देता. गरीब के बच्चे आज कड़ी मेहनत कर पेपर देते हैं, लेकिन सरकार पेपर लीक कराकर उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से हमेशा से जनता को ठगा जाता रहा है. बीजेपी की कथनी और करनी में हमेशा से अंतर रहा है. इस बार बागेश्वर उपचुनाव पूरे देश में एक नजीर पेश करेगा और इस गूंगी बहरी सरकार को जनता की ताकत का महत्व बताएगा. क्योंकि, जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा, दिग्गजों ने डाला डेरा
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी किस मुंह से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कर रही है? जबकि, बागेश्वर आज भी विकास की ओर देख रहा है. इनके हर बार के वादे वैसे के वैसे हैं, अब फिर से नए वादों की एक झड़ी लगाई जाएगी. ये केवल झूठ बोलना जानते हैं. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
कब होंगे बागेश्वर उपचुनाव? गौर हो कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को वोटिंग होगी. जबकि, 8 सितंबर को नतीजे आएंगे. यह सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. बीजेपी ने जहां चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट दिया है.