ETV Bharat / state

बागेश्वर में डायरिया से पांच साल की बच्ची की मौत, 7 मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बागेश्वर जिले के काफलीगैर के सिया गांव में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है. यहां एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जबकि, 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. अभी तक 16 लोग डायरिया और उल्टी दस्त की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों की जांच की और पानी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

Diarrhea in Bageshwar
बागेश्वर में डायरिया से पांच साल की बच्ची की मौत
author img

By

Published : May 6, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 6, 2023, 3:49 PM IST

बागेश्वर में डायरिया से पांच साल की बच्ची की मौत.

बागेश्वरः काफलीगैर के सिया गांव में डायरिया से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. अभी भी सिया गांव के 16 लोग डायरिया और उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिया गांव 7 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बाकी लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के काफलीगैर के सिया गांव में कई परिवार डायरिया और उल्टी दस्त की चपेट में आ गए. ग्रामीण हरीश चंद्र सिंह की 5 साल की बेटी निकिता की बीमारी से मौत हो गई. निकिता की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और प्रभारी सीएमओ पीएस जंगपांगी डॉक्टरों की टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां डॉ. आरएस टोलिया, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रवि श्रीवास्तव और फार्मासिस्ट शिवराज सिंह ने ग्रामीणों की जांच की. साथ ही उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार 7 लोगों को 108 के जरिए बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में सुधर रही व्यवस्थाएं, पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू

इन लोगों का अस्पातल में चल रहा इलाजः बागेश्वर जिला अस्पताल में भवान सिंह पुत्र दौलत सिंह (उम्र 70 वर्ष), राजेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह (उम्र 63 वर्ष), दीना देवी पत्नी नंदन सिंह (उम्र 38 वर्ष), इंद्रा देवी पत्नी हरीश चंद्र सिंह (उम्र 30 वर्ष), प्रिया पुत्री नंदन ‌सिंह (उम्र 13 वर्ष), नेहा रावत पुत्री दिनेश सिंह (उम्र 12 वर्ष) और गीतांजलि पुत्री हरीश सिंह (उम्र 3 वर्ष) का इलाज चल रहा है.

जल स्रोत का पानी माना जा रहा कारणः वहीं, प्रभारी सीएमओ पीएस जंगपांगी ने बताया कि जिस बच्ची की जान गई है, वो कई दिनों से बुखार से भी पीड़ित थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी का कारण प्राकृतिक जल स्रोत का पानी हो सकता है. जल स्रोत के पानी का सैंपल जल संस्थान को सौंप दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल, सिया गांव में मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.

बागेश्वर में डायरिया से पांच साल की बच्ची की मौत.

बागेश्वरः काफलीगैर के सिया गांव में डायरिया से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. अभी भी सिया गांव के 16 लोग डायरिया और उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिया गांव 7 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बाकी लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के काफलीगैर के सिया गांव में कई परिवार डायरिया और उल्टी दस्त की चपेट में आ गए. ग्रामीण हरीश चंद्र सिंह की 5 साल की बेटी निकिता की बीमारी से मौत हो गई. निकिता की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और प्रभारी सीएमओ पीएस जंगपांगी डॉक्टरों की टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां डॉ. आरएस टोलिया, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रवि श्रीवास्तव और फार्मासिस्ट शिवराज सिंह ने ग्रामीणों की जांच की. साथ ही उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार 7 लोगों को 108 के जरिए बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में सुधर रही व्यवस्थाएं, पैलिएटिव केयर वार्ड शुरू

इन लोगों का अस्पातल में चल रहा इलाजः बागेश्वर जिला अस्पताल में भवान सिंह पुत्र दौलत सिंह (उम्र 70 वर्ष), राजेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह (उम्र 63 वर्ष), दीना देवी पत्नी नंदन सिंह (उम्र 38 वर्ष), इंद्रा देवी पत्नी हरीश चंद्र सिंह (उम्र 30 वर्ष), प्रिया पुत्री नंदन ‌सिंह (उम्र 13 वर्ष), नेहा रावत पुत्री दिनेश सिंह (उम्र 12 वर्ष) और गीतांजलि पुत्री हरीश सिंह (उम्र 3 वर्ष) का इलाज चल रहा है.

जल स्रोत का पानी माना जा रहा कारणः वहीं, प्रभारी सीएमओ पीएस जंगपांगी ने बताया कि जिस बच्ची की जान गई है, वो कई दिनों से बुखार से भी पीड़ित थी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीमारी का कारण प्राकृतिक जल स्रोत का पानी हो सकता है. जल स्रोत के पानी का सैंपल जल संस्थान को सौंप दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल, सिया गांव में मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.

Last Updated : May 6, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.