बागेश्वरः कपकोट विकासखंड के रिखाड़ी में आंधी से एक मकान की टिन की छत उड़ गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार को दूसरे शख्स के घर में शरण लेनी पड़ी. वहीं ग्राम प्रधान तारा टाकुली ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया. प्रधान ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है. उन्होंने प्रभावित महिला को मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में हैवेल्स कंपनी की चिमनी में लगी आग, पाया गया काबू
उधर कपकोट विकासखंड में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल, सब्जी और फल खराब होते जा रहे हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण लाहुर, सुमगढ़, गांसी, सरयू घाटी क्षेत्र के गांवों में खेती को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. ब्लॉक प्रमुख गोविद सिंह दानू और सुमगढ़ प्रधान गोकुल रावत का कहना है कि ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसल के साथ ही फल, सब्जी को भी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.