बागेश्वर: नगर पालिका क्षेत्र में आवारा मवेशियों ने आतंक मचा रखा है. आए-दिन इन मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, आज एक आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बुजुर्ग महिला को संभाला और अस्पताल ले गए. जहां बुजुर्ग महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर नगर पालिका के बागनाथ वार्ड में गली से गुजरते हुए आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को अपने सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया. वहीं, आनन-फानन में घायल महिला को आसपास के लोगों ने संभाला और अस्पताल लेकर गये. महिला के सीने में चोट बताई जा रही है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों का होगा वेरिफिकेशन: CM धामी
वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवारा सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है. उनकी मांग है कि ऐसे हमलावर मवेशियों को पकड़कर गौशाला में भेजना चाहिए. वहीं, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी आवारा मवेशी सिरदर्द बने हुए हैं.
इसके अलावा इन आवारा मवेशियों के बढ़ते आतंक से आसपास के काश्तकार भी परेशान हो चुके हैं. ये आवारा पशु उनकी खेती को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. फिर भी नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.