बागेश्वर: बाबा बागनाथ की नगरी में आयोजित होने वाले धार्मिक ऐतिहासिक पौराणिक व व्यापारिक उत्तरायणी मेले पर ओमीक्रोन का असर पड़ा है. इस बार उत्तरायणी मेला केवल तीन दिवसीय होगा. मेले में बाहरी व्यापारियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकल कलाकारों द्वारा ही किए जाएंगे. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया है.
आज उत्तरायणी मेले के आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों सीनियर सिटीजन सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे. जिनसे सुझावों के बाद जिलाधिकारी विनय कुमार ने बताया इस बार उत्तरायणी मेला केवल 3 दिन का ही होगा. उन्होंने कहा अनावश्यक भीड़ न हो, इसके कारण मेले में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों पर प्रतिबंधित रहेगा. बाहरी प्रदेश के कलाकारों को भी इस मेले में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?
जनपद के कलाकारों द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा मेले में आयोजित होने वाली धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोकल व्यापारियों को इसमें शामिल किया जाएगा.