ETV Bharat / state

पहाड़ों में भी डेंगू के डंक से कराह रहे लोग, बागेश्वर में 9 मरीज भर्ती, रुद्रप्रयाग में 6 पहुंची संख्या - डेंगू से बचाव कैसे करें

Dengue in Uttarakhand डेंगू के मरीज पहाड़ों से भी सामने आए रहे हैं. बागेश्वर में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है. जहां 9 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इतना ही नहीं डेंगू के केस बढ़ने से वार्ड फुल हो गए हैं. रुद्रप्रयाग में भी 6 लोग डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं. डेंगू को लेकर लोगों में दहशत है.

Dengue Cases Increased in Bageshwar
डेंगू के डंक से कराह रहे लोग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:38 PM IST

बागेश्वर में डेंगू का कहर

बागेश्वर/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना की तरह अब डेंगू के केस भी बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि पहाड़ों में भी लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं. बागेश्वर में तो डेंगू वार्ड फुल हो गया है. ऐसे में तीन मरीजों को ट्रामा सेंटर में बनाए रिजर्व डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. बागेश्वर में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. उधर, रुद्रप्रयाग में अब तक 6 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.

Dengue in Bageshwar
डेंगू की जांच कराने अस्पताल पहुंच रहे मरीज

बागेश्वर में 9 मरीज अस्पताल में भर्तीः बागेश्वर जिले में इससे पहले डेंगू का ऐसा प्रकोप देखने को नहीं मिला था, लेकिन इस बार डेंगू का रिकॉर्ड टूट रहा है. बागेश्वर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में कल रात तक 12 मरीज भर्ती थे. आज सुबह 3 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अस्पताल में 9 मरीज रह गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने डेंगू वार्ड को भी खोल दिया गया है. जिसमें 3 मरीज भर्ती हैं.

Dengue in Bageshwar
बागेश्वर में डेंगू के केस में इजाफा

वहीं, मौसम में बदलाव के कारण बुखार, जुकाम, पेट संबंधी परेशानियां बढ़ने से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में सभी बेड फुल हो गए हैं. बाकी मरीजों को इमरजेंसी और सीरियस मरीजों के लिए बने वार्ड में शिफ्ट करना पड़ रहा है. ज्यादा मरीज होने पर वार्ड की गैलरी में भी बेड लगा दिए गए हैं.

सीएमएस एसपी त्रिपाठी ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हुए जिला अस्पताल में दो वार्ड और ट्रामा सेंटर में एक वार्ड बना दिया गया है. अभी सभी मरीजों की हालत ठीक है. वहीं, जिला अस्पताल के फिजिशियन चंद्र मोहन भैसोड़ा ने कहा कि सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है. अभी 9 मरीज यहां भर्ती हैं. सभी मरीज सही स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में इस रेट में कराएं डेंगू का टेस्ट, लक्षण और बचाव के तरीके भी जानिए

रुद्रप्रयाग में डेंगू के 6 केस सामने आ चुके, 13,847 घरों का हो चुका सर्वेः रुद्रप्रयाग जिले में डेंगू पर लगाम लगाने के लिए अभी तक 13,847 घरों का सर्वे और 23,908 कंटेनरों की जांच की जा चुकी है. डेंगू रोकथाम जागरूकता को लेकर स्कूलों और गांवों में गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है.

Dengue in Rudraprayag
स्कूलों में डेंगू को लेकर जागरुकता अभियान

रुद्रप्रयाग सीएमओ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि अभी तक 13,847 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 50,226 लोग सर्दी जुकान से पीड़ित हैं. सर्वे में 81 लोगों में बुखार के लक्षण मिलने पर उनका डेंगू टेस्ट किया गया. जिसमें से अब तक 6 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, बाकी 74 लोग सामान्य वायरल फीवर से ग्रसित थे.

Dengue in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में डेंगू का सर्व

वहीं, सीएमओ मर्तोलिया ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में अब तक सामने आए डेंगू पॉजिटिव की पड़ताल की गई, जिसमें 6 में से 5 मामलों से संबंधित डेंगू पीड़ितों की मैदानी इलाकों में ट्रैवलिंग हिस्ट्री पाई गई. उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों का स्वास्थ्य अब ठीक है.

डेंगू के लक्षण कैसे होते हैं? डेंगू और मलेरिया मादा मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू एडीज नाम के मादा मच्छर के काटने से होता है. अगर किसी व्यक्ति को डेंगू होता है तो उसे तेज बुखार आता है. इसके अलावा उसे उल्टी भी होती है. साथ ही शरीर में दर्द और जकड़न की शिकायत होती है. वहीं, मरीजों की प्लेटलेट्स भी काफी तेजी से घटने लगती हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या 1953 पहुंची, लार्वा मिलने पर आंचल डेयरी का ₹50 हजार का चालान

डेंगू को फैलने से ऐसे रोकें? बरसात के दौरान अपने घरों में पानी जमा न होने दें. घर में मौजूद कूलर, बाल्टी आदि से पानी निकालते रहें. इसके अलावा टायरों और गमलों आदि में पानी बिल्कुल जमा न होने दें. अपने आस पास साफ सफाई रखें, इससे मच्छर दूर रहेंगे. मच्छरों से बचने के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनें. वहीं, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

बागेश्वर में डेंगू का कहर

बागेश्वर/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना की तरह अब डेंगू के केस भी बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि पहाड़ों में भी लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं. बागेश्वर में तो डेंगू वार्ड फुल हो गया है. ऐसे में तीन मरीजों को ट्रामा सेंटर में बनाए रिजर्व डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. बागेश्वर में 9 मरीजों का इलाज चल रहा है. उधर, रुद्रप्रयाग में अब तक 6 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं.

Dengue in Bageshwar
डेंगू की जांच कराने अस्पताल पहुंच रहे मरीज

बागेश्वर में 9 मरीज अस्पताल में भर्तीः बागेश्वर जिले में इससे पहले डेंगू का ऐसा प्रकोप देखने को नहीं मिला था, लेकिन इस बार डेंगू का रिकॉर्ड टूट रहा है. बागेश्वर जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में कल रात तक 12 मरीज भर्ती थे. आज सुबह 3 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अस्पताल में 9 मरीज रह गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने डेंगू वार्ड को भी खोल दिया गया है. जिसमें 3 मरीज भर्ती हैं.

Dengue in Bageshwar
बागेश्वर में डेंगू के केस में इजाफा

वहीं, मौसम में बदलाव के कारण बुखार, जुकाम, पेट संबंधी परेशानियां बढ़ने से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में सभी बेड फुल हो गए हैं. बाकी मरीजों को इमरजेंसी और सीरियस मरीजों के लिए बने वार्ड में शिफ्ट करना पड़ रहा है. ज्यादा मरीज होने पर वार्ड की गैलरी में भी बेड लगा दिए गए हैं.

सीएमएस एसपी त्रिपाठी ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हुए जिला अस्पताल में दो वार्ड और ट्रामा सेंटर में एक वार्ड बना दिया गया है. अभी सभी मरीजों की हालत ठीक है. वहीं, जिला अस्पताल के फिजिशियन चंद्र मोहन भैसोड़ा ने कहा कि सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है. अभी 9 मरीज यहां भर्ती हैं. सभी मरीज सही स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में इस रेट में कराएं डेंगू का टेस्ट, लक्षण और बचाव के तरीके भी जानिए

रुद्रप्रयाग में डेंगू के 6 केस सामने आ चुके, 13,847 घरों का हो चुका सर्वेः रुद्रप्रयाग जिले में डेंगू पर लगाम लगाने के लिए अभी तक 13,847 घरों का सर्वे और 23,908 कंटेनरों की जांच की जा चुकी है. डेंगू रोकथाम जागरूकता को लेकर स्कूलों और गांवों में गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है.

Dengue in Rudraprayag
स्कूलों में डेंगू को लेकर जागरुकता अभियान

रुद्रप्रयाग सीएमओ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि अभी तक 13,847 घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 50,226 लोग सर्दी जुकान से पीड़ित हैं. सर्वे में 81 लोगों में बुखार के लक्षण मिलने पर उनका डेंगू टेस्ट किया गया. जिसमें से अब तक 6 डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, बाकी 74 लोग सामान्य वायरल फीवर से ग्रसित थे.

Dengue in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में डेंगू का सर्व

वहीं, सीएमओ मर्तोलिया ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में अब तक सामने आए डेंगू पॉजिटिव की पड़ताल की गई, जिसमें 6 में से 5 मामलों से संबंधित डेंगू पीड़ितों की मैदानी इलाकों में ट्रैवलिंग हिस्ट्री पाई गई. उन्होंने बताया कि सभी 6 लोगों का स्वास्थ्य अब ठीक है.

डेंगू के लक्षण कैसे होते हैं? डेंगू और मलेरिया मादा मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू एडीज नाम के मादा मच्छर के काटने से होता है. अगर किसी व्यक्ति को डेंगू होता है तो उसे तेज बुखार आता है. इसके अलावा उसे उल्टी भी होती है. साथ ही शरीर में दर्द और जकड़न की शिकायत होती है. वहीं, मरीजों की प्लेटलेट्स भी काफी तेजी से घटने लगती हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या 1953 पहुंची, लार्वा मिलने पर आंचल डेयरी का ₹50 हजार का चालान

डेंगू को फैलने से ऐसे रोकें? बरसात के दौरान अपने घरों में पानी जमा न होने दें. घर में मौजूद कूलर, बाल्टी आदि से पानी निकालते रहें. इसके अलावा टायरों और गमलों आदि में पानी बिल्कुल जमा न होने दें. अपने आस पास साफ सफाई रखें, इससे मच्छर दूर रहेंगे. मच्छरों से बचने के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनें. वहीं, सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.