ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बिगड़े मौसम ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाई, बारिश और ओलावृष्टि से तैयार फसल हुई बर्बाद - उत्तराखंड मौसम न्यूज

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की एक बार फिर सर्दी का अहसास करा दिया है. बारिश और बर्फबारी के कारण किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई है. जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां पर फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:09 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड में बेमौसम बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कल देर रात से बागेश्वर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है. कपकोट तहसील की शामा लीति क्षेत्र में बारिश और बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बागेश्वर जिले में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दो दिन पहले कांडा में ओलावृष्टि हुई थी. कल 20 मार्च को भी कपकोट के सरयू घाटी क्षेत्र के गांवों में ओले गिरे. कल 20 मार्च देर रात से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बागेश्वर क्षेत्र में 7 मिमी, गरुड़ में 8 मिमी और कपकोट क्षेत्र में 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ मार्ग हुआ ध्वस्त, पैदल आवाजाही हुई बंद

कपकोट तहसील क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी होने लगी. शामा लीती में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं लगातार हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और लोगों के गर्म कपड़े दोबारा निकल गए हैं.

मौसम विभाग ने करीब 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. आपदा नियंत्रण अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पहले से सभी को अलर्ट मोड में रखा गया था. बर्फबारी ऊंचाई वाले इलाकों में हुई है. साथ ही शामा लीती क्षेत्र में ओले गिरने और बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. सड़क मार्ग सब खुले हुए हैं.

बागेश्वर: उत्तराखंड में बेमौसम बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कल देर रात से बागेश्वर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है. कपकोट तहसील की शामा लीति क्षेत्र में बारिश और बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

बागेश्वर जिले में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दो दिन पहले कांडा में ओलावृष्टि हुई थी. कल 20 मार्च को भी कपकोट के सरयू घाटी क्षेत्र के गांवों में ओले गिरे. कल 20 मार्च देर रात से जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बागेश्वर क्षेत्र में 7 मिमी, गरुड़ में 8 मिमी और कपकोट क्षेत्र में 9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ मार्ग हुआ ध्वस्त, पैदल आवाजाही हुई बंद

कपकोट तहसील क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी होने लगी. शामा लीती में ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं लगातार हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और लोगों के गर्म कपड़े दोबारा निकल गए हैं.

मौसम विभाग ने करीब 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. आपदा नियंत्रण अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पहले से सभी को अलर्ट मोड में रखा गया था. बर्फबारी ऊंचाई वाले इलाकों में हुई है. साथ ही शामा लीती क्षेत्र में ओले गिरने और बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. सड़क मार्ग सब खुले हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.