बागेश्वर: जिले में जिला खेल अधिकारी की मौत के बाद तहसील कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की होटल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी तहसील मार्ग के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला. होटलकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद बेहोश कर्मी को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है.
संदिग्ध परिस्थितियों में प्रशासनिक अधिकारी की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात गोपाल सिंह अधिकारी (59) पुत्र केसर सिंह निवासी कमलुवागांजा कबडालपुर हल्द्वानी हाल बागेश्वर के तहसील रोड स्थित एक होटल में रह रहे थे. बीते शाम वो अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिले. होटलकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच तहसीलकर्मी भी मौके पर पर पहुंचे. जिसके बाद बेहोश कर्मी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत के बाद जांच में जुटी पुलिस: कोतवाल नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि 15 दिन पहले जिला खेल अधिकारी भी कमरे में मृत मिले थे. पुलिस का कहना कि मौत की हर एंगल से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी.