बागेश्वर: जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. जंगल की आग से कांडा तहसील के कभाटा में एक कार जलकर राख हो गई. वही, रवाईखाल के साथ ही कपकोट और धरमघर रेंज के जंगलों में अभी भी आग धधक रही है. पिछले 24 घंटे में जंगल में आग लगने की 12 घटनाएं हो चुकी हैं. इससे 28 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं. जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है.
ये भी पढ़ें : सरकार कोरोना रोके या वनों की आग बुझाए
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कांडा के कभाटा के वन पंचायत के जंगल में आग लग गई. आग लगने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते आग आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई. कभाटा में सड़क के किनारे बनाए गए गैराज में रखी दीवानी राम की कार आग से जलकर राख हो गई.
बागेश्वर में जंगल की आग से कार जलकर हुई राख
बागेश्वर में आग लगने से गैराज में खड़ी कार जलकर राख हो गई. वहीं जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है.
बागेश्वर: जिले में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. जंगल की आग से कांडा तहसील के कभाटा में एक कार जलकर राख हो गई. वही, रवाईखाल के साथ ही कपकोट और धरमघर रेंज के जंगलों में अभी भी आग धधक रही है. पिछले 24 घंटे में जंगल में आग लगने की 12 घटनाएं हो चुकी हैं. इससे 28 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं. जंगलों में लगी आग के कारण वातावरण में धुंध छाई हुई है.
ये भी पढ़ें : सरकार कोरोना रोके या वनों की आग बुझाए
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कांडा के कभाटा के वन पंचायत के जंगल में आग लग गई. आग लगने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते आग आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच गई. कभाटा में सड़क के किनारे बनाए गए गैराज में रखी दीवानी राम की कार आग से जलकर राख हो गई.