ETV Bharat / state

बीजेपी स्थापना दिवस पर सीएम ने फूंका चुनावी बिगुल, प्रेमचंद अग्रवाल के लिए कही ये बात

प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का 41वां स्थापना दिवस मनाया. ऋषिकेश पहुंचे सीएम तीरथ ने रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

Rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:04 PM IST

ऋषिकेश/मसूरी/खटीमा/बागेश्वर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अगुवाई में रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

सीएम त्रिवेंद्र ने जनसंघ के वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने का आंदोलन शुरू हुआ था. साल 1980 के अधिवेशन ने अहम भूमिका निभाई थी. अधिवेशन में भाजपा के पहले अध्यक्ष के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी को चुना गया था. उन्हीं के विजन को मौजूदा वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.

BJP ने मनाया पार्टी का 41वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते भाजपा को, न सिर्फ देश बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया है. इसी मेहनत और लगन का नजीता है कि आज घर-घर में कमल खिल रहा है. अपने भाषण में सीएम ने प्रधानमंत्री के कोरोना काल में किए कार्यों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने इमरजेंसी के दौरान के कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी बयां किया.

mussoorie
मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संस्कार देती है. इसी के चलते पार्टी आज देश और विभिन्न राज्यों में सत्ता में है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश ने भी पार्टी के इतिहास और संघर्ष से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कामकाम को सराहते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

bageshwer
बागेश्वर में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

ये भी पढ़ेंः CM ने हरिद्वार को दी 154 करोड़ की सौगात, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए संकेत

उधर मसूरी में भी भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मिठाइयां बांटी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में पार्टी का ध्वज लगाया.

khatima
खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

खटीमा में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेश पार्टी संगठन ने प्रदेश भर के प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए. पार्टी हाईकमान के निर्देश पर चकरपुर बूथ पर वरिष्ठ भाजपा नेता भैरव दत्त पांडे व बूथ अध्यक्ष गणेश जोशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाते हुए झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया.

उधर बागेश्वर के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे के पहली बार बागेश्वर पहुचंने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अरविंद पांडे ने भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यकताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा आज जो है, उसके पीछे कार्यकर्ताओं की मेहनत है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज पार्टी देश का प्रतिनिधित्व कर रही है. सभी को आगे भी ऐसे ही मेहतन कर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करना है.

ऋषिकेश/मसूरी/खटीमा/बागेश्वर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अगुवाई में रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.

सीएम त्रिवेंद्र ने जनसंघ के वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता दिलाने का आंदोलन शुरू हुआ था. साल 1980 के अधिवेशन ने अहम भूमिका निभाई थी. अधिवेशन में भाजपा के पहले अध्यक्ष के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी को चुना गया था. उन्हीं के विजन को मौजूदा वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.

BJP ने मनाया पार्टी का 41वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते भाजपा को, न सिर्फ देश बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया है. इसी मेहनत और लगन का नजीता है कि आज घर-घर में कमल खिल रहा है. अपने भाषण में सीएम ने प्रधानमंत्री के कोरोना काल में किए कार्यों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने इमरजेंसी के दौरान के कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी बयां किया.

mussoorie
मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संस्कार देती है. इसी के चलते पार्टी आज देश और विभिन्न राज्यों में सत्ता में है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश ने भी पार्टी के इतिहास और संघर्ष से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कामकाम को सराहते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

bageshwer
बागेश्वर में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

ये भी पढ़ेंः CM ने हरिद्वार को दी 154 करोड़ की सौगात, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए संकेत

उधर मसूरी में भी भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मिठाइयां बांटी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में पार्टी का ध्वज लगाया.

khatima
खटीमा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

खटीमा में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेश पार्टी संगठन ने प्रदेश भर के प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को स्थापना दिवस मनाने के निर्देश दिए. पार्टी हाईकमान के निर्देश पर चकरपुर बूथ पर वरिष्ठ भाजपा नेता भैरव दत्त पांडे व बूथ अध्यक्ष गणेश जोशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाते हुए झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया.

उधर बागेश्वर के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे के पहली बार बागेश्वर पहुचंने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अरविंद पांडे ने भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यकताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा आज जो है, उसके पीछे कार्यकर्ताओं की मेहनत है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज पार्टी देश का प्रतिनिधित्व कर रही है. सभी को आगे भी ऐसे ही मेहतन कर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करना है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.