ETV Bharat / state

बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, कुमाऊं आयुक्त ने भी की समीक्षा

बिशन सिंह चुफाल ने बागेश्वर में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. इसके अलावा कुमाऊं आयुक्त ने भी जिले की समीक्षा करते हुए कोरोना के हालातों के साथ-साथ व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

bishan-singh-chufal-inspects-covid-center-in-bageshwar
बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण,
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:34 PM IST

बागेश्वर: जिले के कोविड प्रभारी पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों का उपचार बेहतर ढंग से करने के साथ ही उन्हें सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश भी दिए.

बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद पेयजल मंत्री ने निर्देश देते हुए भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों सहित अन्य कार्मिकों की ड्यूटी रोस्टरवार लगाते हुए संबंधित कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता के साथ करने को कहा. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में कार्मिकों की कमी होने पर उसे आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती कराने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. जिसमें धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति कराई जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

उन्होंने कहा जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करायी जाए. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों की त्वरित कान्टेक्ट ट्रेसिंग हो ताकि उनकी सैंपलिंग कराते हुए संक्रमित पाये जाने पर उनका तत्काल उपचार सुनिश्चित कराया जा सके.

पढ़ें- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका

कुमाऊं आयुक्त ने की जिले की समीक्षा

वहीं, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं बेहतर ऑक्सीजन मैनेजमेंट को लेकर आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी ने जिलाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं की समीक्षा की. आयुक्त कुमाऊं मंडल ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में इसका बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाय, जिसके लिए यह जरूरी है कि किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी न हो. इसके लिए सभी अधिकारी समय से उचित व्यवस्था कराते हुए खाली ऑक्सीजन सिलिडरों को तत्काल रीफिलिंग के लिए सुरक्षा मानक का परीक्षण कर भेजा जाए.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 102 बड़े जम्बों सिलेंडर हैं. 125 छोटे सिलेंडर हैं तथा 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं. इसके अलावा जनपद में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत हो गया है. जिसका कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा जनपद में कोविड चिकित्सालय में 70 ऑक्सीजन बेड हैं. कोविड केयर सेंटर में 120 ऑक्सीजन बेडों की व्यवस्था की गई है. जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

बागेश्वर: जिले के कोविड प्रभारी पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों का उपचार बेहतर ढंग से करने के साथ ही उन्हें सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश भी दिए.

बिशन सिंह चुफाल ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के बाद पेयजल मंत्री ने निर्देश देते हुए भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों सहित अन्य कार्मिकों की ड्यूटी रोस्टरवार लगाते हुए संबंधित कार्मिकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सतर्कता के साथ करने को कहा. उन्होंने कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर में कार्मिकों की कमी होने पर उसे आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती कराने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. जिसमें धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति कराई जाए.

पढ़ें- उत्तराखंड के मंत्रियों के निशाने पर क्यों हैं पूर्व CM त्रिवेंद्र, जानिए अंदर की कहानी

उन्होंने कहा जनपद में संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करायी जाए. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों की त्वरित कान्टेक्ट ट्रेसिंग हो ताकि उनकी सैंपलिंग कराते हुए संक्रमित पाये जाने पर उनका तत्काल उपचार सुनिश्चित कराया जा सके.

पढ़ें- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका

कुमाऊं आयुक्त ने की जिले की समीक्षा

वहीं, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं बेहतर ऑक्सीजन मैनेजमेंट को लेकर आयुक्त कुमाऊं मंडल अरविंद सिंह ह्यांकी ने जिलाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं की समीक्षा की. आयुक्त कुमाऊं मंडल ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में इसका बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाय, जिसके लिए यह जरूरी है कि किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी न हो. इसके लिए सभी अधिकारी समय से उचित व्यवस्था कराते हुए खाली ऑक्सीजन सिलिडरों को तत्काल रीफिलिंग के लिए सुरक्षा मानक का परीक्षण कर भेजा जाए.

पढ़ें- कोविड केयर सेंटर में बना ICU वॉर्ड शुरू, विधायक ने केरल से बुलाए टेक्नीशियन

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 102 बड़े जम्बों सिलेंडर हैं. 125 छोटे सिलेंडर हैं तथा 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं. इसके अलावा जनपद में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्वीकृत हो गया है. जिसका कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा जनपद में कोविड चिकित्सालय में 70 ऑक्सीजन बेड हैं. कोविड केयर सेंटर में 120 ऑक्सीजन बेडों की व्यवस्था की गई है. जनपद में वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.