ETV Bharat / state

बागेश्वर में नहीं थम रहा भालू का आतंक, गांव में घुसकर कर रहा जानवरों का शिकार - Terror of Bear in Baghar village

बागेश्वर के बघर गांव में भालू का आतंक जारी है. वहीं वन विभाग भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

bear-killed-18-goats-entering-the-enclosure-in-bageshwar
भालू ने बाड़े में घुसकर मारी 18 बकरियां
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 8:01 PM IST

बागेश्वर: कपकोट तहसील के पगना तोक में देर रात जंगली भालू ने बकरियों के बाड़े पर हमला किया. भालू ने बाड़े में घुसकर 18 बकरियां मार डाली. सुबह जैसे ही गांव वालों की आंंखें खुली वे बाड़े का नजारा देखकर हैरान हो गये. उन्होंने आनन-फानन में घटना की जानकारी तहसील प्रशासन और वन विभाग को दी.

ये घटना बघर गांव के रहने वाले लोकपाल सिंह के यहां घटी. लोकपाल सिंह चरवाहे का काम करता है. बीती देर रात भालू ने उनके बकरियों के बाड़े की छत तोड़कर 18 बकरियां मार डालीं. घटना के वक्त बाड़े में 100 बकरियां मौजूद थीं.

पढ़ें- Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

शुक्रवार को पटवारी बसंत लोहमी घटनास्थल पर मौका मुयाना करने पहुंचे, जहां 18 बकरियां मृत मिलीं. उन्होंने बताया कि भालू ने लोकपाल सिंह की 15 बकरियां, गोविंद सिंह की 2 बकरियों व नारायण सिंह की एक बकरी को मारा है. जबकि अन्य 33 बकरियां सुरक्षित हैं.

पढ़ें- Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

उन्होंने बताया कि पशुपालकों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी भालू ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. उनका कहना है कि सारा गांव भालू के हमले से आतंकित है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

बागेश्वर: कपकोट तहसील के पगना तोक में देर रात जंगली भालू ने बकरियों के बाड़े पर हमला किया. भालू ने बाड़े में घुसकर 18 बकरियां मार डाली. सुबह जैसे ही गांव वालों की आंंखें खुली वे बाड़े का नजारा देखकर हैरान हो गये. उन्होंने आनन-फानन में घटना की जानकारी तहसील प्रशासन और वन विभाग को दी.

ये घटना बघर गांव के रहने वाले लोकपाल सिंह के यहां घटी. लोकपाल सिंह चरवाहे का काम करता है. बीती देर रात भालू ने उनके बकरियों के बाड़े की छत तोड़कर 18 बकरियां मार डालीं. घटना के वक्त बाड़े में 100 बकरियां मौजूद थीं.

पढ़ें- Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

शुक्रवार को पटवारी बसंत लोहमी घटनास्थल पर मौका मुयाना करने पहुंचे, जहां 18 बकरियां मृत मिलीं. उन्होंने बताया कि भालू ने लोकपाल सिंह की 15 बकरियां, गोविंद सिंह की 2 बकरियों व नारायण सिंह की एक बकरी को मारा है. जबकि अन्य 33 बकरियां सुरक्षित हैं.

पढ़ें- Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

उन्होंने बताया कि पशुपालकों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी भालू ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. उनका कहना है कि सारा गांव भालू के हमले से आतंकित है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.