बागेश्वरः जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों को विशेष महत्व दिया जा रहा है. इसी उद्देश्य से जिला साहसिक खेल विभाग अधिकारी के तत्वाधान में पांच दिवसीय पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने समापन किया. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने पैराग्लाइडिंग कर बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यह जिले के लिए एक अच्छी शुरूआत है जिससे जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
पावर्ड पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि साहसिक खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के लिए जिला योजना के अंतर्गत और अधिक बजट प्रावधान किया जा रहा है, ताकि जनपद में आने वाले पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकें. उन्होंने कहा कि पावर्ड पैराग्लाइडिंग एवं रीवर राफ्टिंग जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और बढ़ावा देने के लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जायेगी.
यह भी पढ़ेंः सीएम बोले-हिमालयी क्षेत्र की वनाऔषधि पर शोध की जरूरत, लागू होगी मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास परियोजना
पावर्ड पैराग्लाइडिंग के निदेशक जगदीश जोशी ने जिले में पैराग्लाईडिंग की अपार संभावना बताते हुए इसे पर्यटन के लिए शुभ संकेत बताया. वहीं इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड कपकोट के दुलम में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खंडों के 35 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं मोटर प्रशिक्षण में मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से आये प्रशिक्षक वीर सिंह भलावी ने पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण और इसकी बारीकियों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. वहीं पावर्ड पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थी भी जिले में इस तरह के साहसिक कार्यक्रम से काफी खुश दिखे.