बागेश्वर: जनपद से 52 कोरोना मरीजों के लापता होने की खबर को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने गलत खबर बताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग के लिए पुलिस की एलआईयू और एसओजी के विशेषज्ञ कर्मचारियों की टीम लगातार प्रयास करती है.
कई बार पीड़ित के तनाव में होने के कारण वह मोबाइल फोन नहीं उठाता, तो कई बार नेटवर्क में दिक्क्त होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाता. ऐसे लोगों से पुलिस की टीम भौतिक रूप से एक दो दिनों में संपर्क कर लेती है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों की देरी से संपर्क होने को मरीज के लापता होने की खबर से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
पढ़ें- कोरोना के गंभीर मरीजों को मिलेगी निजी अस्पताल में जगह, जल्द जारी होगी SOP
एसपी ने कहा कि जिन मरीजों का इस खबर में जिक्र किया गया है. वे सब अलग-अलग रहते हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन तक पुलिस की ट्रेसिंग टीम जल्दी ही पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज के आइसोलेशन तोड़ने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. यदि ऐसे मरीज नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.