बागेश्वर: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक व इलेक्ट्रानिक पॉकेट तराजू भी बरामद किया. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में युवाओं में बढ़ते नशे के रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान क्षेत्राधिकारी शिव सिंह राणा को मुखबिर से सूचना मिली कि कालका मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से कुल मात्रा 10.13 ग्राम स्मैक बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : बैसाखी के पर्व पर बाबा बागनाथ मंदिर में लगा भक्तों तांता
आरोपी की पहचान मेंहदी हसन पुत्र कल्लन निवासी नौगवा थाना शहजाद नगर, जिला रामपुर के रूप में हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.