बागेश्वरः गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी दरकने से यातायात ठप हो गया. यहां सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरे. जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गया. सड़क बंद होने से कई गांवों का संपर्क कट गया है. ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. वहीं, क्षेत्रवासियों ने जल्द सड़क खुलवाने की मांग की है.
दरअसल, बागेश्वर गिरेछीना मोटरमार्ग (Bageshwar Girechina Road Closed) पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से करीब एक किमी की दूरी पर डिगरपातल (नदीगांव) में पोकलैंड मशीन की मदद से सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे. देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा नीचे आ गिरा और सड़क पर बोल्डरों का ढेर जमा हो गया. सड़क बंद होने के बाद क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कट गया है. गनीमत रही कि जब बोल्डर गिरे तो नीचे से कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
फिलहाल, सड़क चौड़ीकरण में जुटी पोकलैंड मशीन की मदद से बोल्डरों को हटाने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सड़क पर यातायात सुचारू होने में समय लग सकता है. सड़क पर बोल्डर गिरने से थुणाई, अमसरकोट, धारी, डोबा, चौहना, गिरेछीना, सीमी-नरगोल, चामी, क्वैराली, सात, रतबे, गुनाकोट, भयेड़ी, हनेठी, मिहिनियां, खोली, काकड़ा, अमतौड़ा, जौलकांडे, बोरगांव, लेटी, शीशाखानी आदि गांवों का संपर्क कट गया है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक
इन गांवों से रोजाना व्यापारी, स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग बागेश्वर आते हैं. सड़क बंद होने के बाद कुछ लोग अन्य पैदल रास्तों से आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग खतरा उठाकर पत्थरों के बीच से होकर गुजर रहे हैं,. पहाड़ी दरकने से सड़क किनारे से गुजर रही अमसरकोट पेयजल योजना की पाइप लाइन को भी नुकसान हुआ है. पेयजल आपूर्ति बाधित होने से सैम मंदिर और ज्वाला देवी वार्ड में पेयजल संकट गहराने की आशंका है.
वहीं, विभागीय कर्मचारियों ने कहा कि सड़क के दुरुस्त होने के बाद ही पेयजल लाइन की मरम्मत की जा सकेगी. आज शाम तक सड़क से बोल्डर नहीं हटे तो करीब तीन हजार की आबादी के सामने पेयजल संकट पैदा हो सकता है. बागेश्वर एसडीएम हरगिरी (Bageshwar SDM Hargiri) ने बताया की सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने की सूचना मिलने के तत्काल बाद लोनिवि अधिकारी और ठेकेदार को मौके पर भेजा गया है. पोकलैंड मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. जल्द सड़क पर यातायात सुचारू कराया जाएगा.