बागेश्वर/रुद्रपुर: जंगल की में लगी आग अब आबादी क्षेत्रों में पहुंचने लगी है. बागेश्वर जनपद के कपकोट विकासखंड स्थित सापुली खालीधार (कर्मी) में चार कमरों का मकान जलकर राख हो गया. वहीं, 8 बकरियां जिंदा जल गई. मकान में दो भाईयों का परिवार रहता था. जिसकी वजह से दोनों परिवार बेघर हो गए. वहीं, रुद्रपुर में दो गांवों में गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई.
बागेश्वर ग्राम पंचायत के जंगलों में आग लगी थी. रात में आग आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने सापुली खालीधार में महिमन सिंह की घर में आग लग गई. घर में मोहन सिंह और हयात सिंह का परिवार रहता था. आग के कारण चार कमरों का मकान बुरी तरह जल गया. गनीमत यह रही कि समय रहते घर के लोग बाहर निकल आए. वहीं, गोशाला में बंधी 8 बकरियां आग में जिंदा जल गई.
पीड़ित परिवारों ने घटना की सूचना वन विभाग और राजस्व विभाग को दी. साथ ही आर्थिक मदद देने की मांग की है. वन रेंजर एसडी कांडपाल ने बताया कि सूचना पर वन विभाग और राजस्व विभाग ने घटनास्थल का संयुक्त निरीक्षण किया. आग लगने से चार कमरों का मकान जला है. राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है. प्रभावित परिवार को आपदा मद से आर्थिक सहायता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: टिहरी में NDRF का मॉक ड्रिल, वनकर्मियों के साथ बुझाई आग
वहीं, रुद्रपुर के केलाखेड़ा क्षेत्र में दो गावों के सैकड़ों एकड़ में लगी गेहू की फसल में आग लगने से जलकर राख हो गई. इस दौरान एक बाइक भी आग की चपेट में आ गयी. सूचना के बाद भी अग्निशमन विभाग कई घंटे लेट पहुंचा. तब तक आग ने सैंकड़ों एकड़ गेहू की फसल को जलाकर खाक कर दिया. घटना स्थल का एसडीएम ने मुआयना कर किसानों को मुआवजा देने की बात कही है.