बागेश्वरः जल्द ही बागेश्वर जिले में बाइक टैक्सी दौड़ती नजर आएगी. बाइक टैक्सी संचालन के लिए अभी तक नौ लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. जिसमें से आज आठ आवेदकों का साक्षात्कार हुआ है. जबकि, पांच आवेदकों के लिए 61,4035 रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बेरोजगार युवाओं से स्वरोजगार के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.
दरअसल, बागेश्वर के विकास भवन में सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना (Veer Chandra Singh Garhwali Paryatan Swarojgar Yojana) की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में एक नई पहल की जा रही है. बाइक टैक्सी के जरिए भी बेरोजगारों को स्वरोजगार दिया जा रहा है.
वहीं, जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति ने पांच आवेदकों के लिए ऋण स्वीकृत किया है. साथ ही कहा कि बागेश्वर पर्वतीय जिला है. जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न हैं. ऐसे में डोर-टू-डोर बाइक टैक्सी चलाने का निर्णय (Bike taxi operations in bageshwar) लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: प्रदेश में गोवा की तर्ज पर जल्द शुरू होगी बुलेट सफारी
जिलाधिकारी विनीत कुमार (Bageshwar DM Vineet Kumar) ने बताया कि बाइक टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में पांच बाइक टैक्सी का संचालन जल्द किया जाएगा. इसके अलावा गरुड़, कौसानी, कपकोट में भी संचालन किया जाएगा. साथ ही बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण के तहत एक आवेदन प्राप्त हुआ है.