ETV Bharat / state

पंतनगर विश्वविद्यालय में फटा कोरोना बम, 34 छात्र मिले संक्रमित - Corona cases in Uttarakhand

प्रदेश के हर जनपद में दिनों-दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार एहतियाती कदम उठा रहे हैं.

34-students-positive-in-pantnagar-university
पन्तनगर विश्विद्यालय में फटा कोरोना बम
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:52 PM IST

नैनीताल/श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/रुद्रपुर/बागेश्वर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 2630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 1868 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है.

पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में 34 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के एक हॉस्टल में 34 बच्चे कोरोना संक्रमित होने के बाद से विवि एवं जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हैरत की बात तो यह है कि जांच रिपोर्ट आने से पहले ही विवि ने सभी हास्टलों को खाली करवा कर उन्हें घर भेज दिया है. मौजूद समय मे हॉस्टल में 9 संक्रमित बच्चे ही मौजूद हैं. सभी को आइसोलेट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम आज दोपहर हॉस्टल पहुंची तो हॉस्टल में संक्रमित 4 संक्रमित छात्रों सहित दूसरे 5 अन्य विद्यार्थी मौजूद मिले. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य 5 विद्यार्थियों की रैपिड टेस्ट किया तो वह भी संक्रमित पाए गए. जानकारी के अनुसार विश्विद्यालय के गोल्डन जुबली हॉस्टल से भी 208 विद्यार्थियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

पर्यटन नगरी में 11 लोग संक्रमित

पर्यटन नगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को उप जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान 11 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये. कोविड अधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने को कहा है. वहीं मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने के लिए भी कहा है, ताकि सुरक्षित रह सके.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने आज श्रीनगर के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेस अस्पताल के अधिकारियों से कोविड वॉर्ड में सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ये भी जाना कि अस्पताल में आक्सीजन, वेंटीलेटर, आइसीयू बेड्स की उपलब्धता है या नहीं. बता दें पिछले दो दिनों से श्रीनगर में 46 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें सबसे अधिक मामले रेल परियोजना से जुड़े लोगों और एनआईटी श्रीनगर से हैं.

रुद्रप्रयाग में भी कोरोना का कहर

रुद्रप्रयाग में शनिवार को 66 केस एक साथ आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अब कुल टोटल एक्टिव केस की संख्या 178 हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. जनपद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है. लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर

बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग कोरोना पॉजिटिव

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल में अब तक 121 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें आधे वे लोग हैं, जिन्होंने इस बीच कोई यात्रा नहीं की है. बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता अधिक बढ़ गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीडी जोशी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की स्टेजिंग एरिया में आरटीपीसीआर और स्थानीय लोगों की जिला अस्पताल में ट्रुनेट, रेपिड एंटीजन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टेजिंग एरिया और जिला चिकित्सालय, सीएचसी बैजनाथ, गरुड़, कांडा, मोबाइल टीम के माध्यम से हुई जांच के अनुसार अप्रैल में आए कोरोना संक्रमण के अब तक के मामलों में 50 प्रतिशत वे लोग शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

नैनीताल/श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/रुद्रपुर/बागेश्वर: प्रदेश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज प्रदेशभर से कोरोना के 2630 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, बात अगर कोरोना से होने वाली मौतों की करें तो अब तक प्रदेश में 1868 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है. जिसमें सैनिटाइजेशन से लेकर तमाम नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रदेश में लगातार पैर पसारता जा रहा है.

पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में 34 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के एक हॉस्टल में 34 बच्चे कोरोना संक्रमित होने के बाद से विवि एवं जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हैरत की बात तो यह है कि जांच रिपोर्ट आने से पहले ही विवि ने सभी हास्टलों को खाली करवा कर उन्हें घर भेज दिया है. मौजूद समय मे हॉस्टल में 9 संक्रमित बच्चे ही मौजूद हैं. सभी को आइसोलेट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम आज दोपहर हॉस्टल पहुंची तो हॉस्टल में संक्रमित 4 संक्रमित छात्रों सहित दूसरे 5 अन्य विद्यार्थी मौजूद मिले. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य 5 विद्यार्थियों की रैपिड टेस्ट किया तो वह भी संक्रमित पाए गए. जानकारी के अनुसार विश्विद्यालय के गोल्डन जुबली हॉस्टल से भी 208 विद्यार्थियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

पर्यटन नगरी में 11 लोग संक्रमित

पर्यटन नगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को उप जिला चिकित्सालय में जांच के दौरान 11 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये. कोविड अधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने को कहा है. वहीं मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने के लिए भी कहा है, ताकि सुरक्षित रह सके.

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ में बैरागी कैंप के संतों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने आज श्रीनगर के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेस अस्पताल के अधिकारियों से कोविड वॉर्ड में सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ये भी जाना कि अस्पताल में आक्सीजन, वेंटीलेटर, आइसीयू बेड्स की उपलब्धता है या नहीं. बता दें पिछले दो दिनों से श्रीनगर में 46 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें सबसे अधिक मामले रेल परियोजना से जुड़े लोगों और एनआईटी श्रीनगर से हैं.

रुद्रप्रयाग में भी कोरोना का कहर

रुद्रप्रयाग में शनिवार को 66 केस एक साथ आने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अब कुल टोटल एक्टिव केस की संख्या 178 हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. जनपद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें जिला प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है. लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- बारिश न होने से जंगलों में बढ़ी आग की घटनाएं, वन विभाग रख रहा नजर

बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग कोरोना पॉजिटिव

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल में अब तक 121 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनमें आधे वे लोग हैं, जिन्होंने इस बीच कोई यात्रा नहीं की है. बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से चिंता अधिक बढ़ गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीडी जोशी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की स्टेजिंग एरिया में आरटीपीसीआर और स्थानीय लोगों की जिला अस्पताल में ट्रुनेट, रेपिड एंटीजन जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्टेजिंग एरिया और जिला चिकित्सालय, सीएचसी बैजनाथ, गरुड़, कांडा, मोबाइल टीम के माध्यम से हुई जांच के अनुसार अप्रैल में आए कोरोना संक्रमण के अब तक के मामलों में 50 प्रतिशत वे लोग शामिल हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.