सोमेश्वर: नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा में भाटनयाल ज्यूला ग्राम पंचायत में युवा सप्ताह के तहत पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें क्षेत्र के युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया. पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
नेहरू युवा केंद्र संचालिका उषा पांडे ने केंद्र की गतिविधियों, खेलकूद तथा शैक्षणिक उन्नयन से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने युवा केंद्र के सदस्यों की सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. इस अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नेहा भट्ट प्रथम, प्रियांशु पंत द्वितीय और विनय भट्ट तृतीय स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य में धांधली, सालों से अधूरा पड़ा है काम
जबकि, भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा भट्ट प्रथम, प्रियंका भट्ट द्वितीय तथा चिराग पांडे तृतीय स्थान पर रहे. सभी प्रतिभागियों ने सुंदर पेंटिंग और भाषणों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों, युवाओं के आदर्श आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. केंद्र संचालिका उषा पांडे, ग्राम प्रधान दीपा पांडे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा पांडे तथा आशा कार्यकर्ता आशा पांडे ने अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया.