सोमेश्वर: भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र में सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में सोमेश्वर विधानसभा के हर कस्बे से एक-एक मुट्ठी मिट्टी जुटाई. केंद्र सरकार से शीघ्र किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. इस मिट्टी को दिल्ली बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन स्थल में भेजा जाएगा. जहां पर पूरे देश से एकत्र की गई मिट्टी से भारत का मानचित्र बनाया जाएगा.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी ने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर में पिछले डेढ़ महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार वार्ता के नाम पर किसानों के साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही तीनों किसान कानून वापस नहीं लिए तो युवा कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें- श्रीनगर: पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला जारी, मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंद पूंजीपतियों को फायदा दिलाने के लिए बीजेपी सरकार में किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है.