सोमेश्वर: नेहरू युवा केंद्र ने युवा संसद विकास सम्मेलन 2020 का आयोजन किया. सम्मेलन में युवाओं ने नशा मुक्त समाज बनाने और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन-जागरुकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में नाटकों, लोकगीतों और लोक संस्कृति पर आधारित अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को दर्शाया गया. बीडीओ पंकज कुमार काण्डपाल और जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, ग्राम प्रधान दीपा पांडे ने अध्यक्षता की.
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा हवालबाग ब्लॉक के भाट नयालज्यूला में युवक और महिला मंगल दलों के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, नवयुवक मंगल दल और महिला मंगल दल के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. साथ ही नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, महिला हिंसा, बाल हिंसा, साइबर अपराध, दहेज हत्या, कन्या भ्रूण हत्या, संस्कार युक्त भारत और पर्यावरण आदि पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में उठाये गये कई मुद्दे, विकासकार्यों पर हुई चर्चा
खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल ने सरकारी और शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं को सामाजिक उत्थान और विकास में अपनी क्षमता का सदुपयोग करने का आह्वान किया. ग्राम की महिलाओं द्वारा झोड़ा, चाचरी और न्यौली आदि का गायन भी किया. नेहरू युवा केंद्र की प्रतिनिधि उषा पांडेय ने युवाओं को प्रत्येक गांव में युवा क्लबों का गठन करने, विभिन्न जन-जागरुकता कार्यक्रमों के तहत रैली और गोष्ठी करने, खेलकूद प्रतियोगिता आदि की जानकारी दी. युवा सम्मेलन में अनेक गांवों के युवा क्लबों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया.