ETV Bharat / state

मंडुवा खरीद पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिलेगा इंसेंटिव, आर्थिकी होगी मजबूत - manduwa

cabinet minister Ganesh Joshi मंडुवा को पौष्टिकता का खजाना माना जाता है. प्रदेश में मंडुवे की मांग लगातार बढ़ रही है. सरकार जिसको बढ़ावा देने के लिए जोर-शोर से लगी हुई है. जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सके. वहीं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मंडुवा खरीद पर इंसेंटिव दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 9:59 AM IST

लोकल उत्पादों को दिया जा रहा बढ़ावा

अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत हो सके और स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल सके. इसी कड़ी में विकास भवन में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और आपदा से कृषि भूमि को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव दिया जाएगा.

गणेश जोशी ने जिले में मंडुवा, झंगोरा, गहत, चौलाई जैसी फसलों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि अल्मोड़ा जिले में मोटे अनाज के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मंडुवे के लिए सरकारी खरीद की एमएसपी 38.46 रुपए प्रति किलो है. जिससे यह फसल किसानों की आय बढ़ाएगी. बताया कि मंडुवा खरीद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किया गया है. इससे समूह की महिलाओं के मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव उन्हें दिया जाएगा. इससे किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा और महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में भी मददगार होगी. उन्होंने कृषि विभाग से योजनाओं का प्रचार तथा प्रसार बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-अच्छी खबर, सफेद और गुलाबी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा एक किलो मंडुवा

वहीं उद्यान विभाग से एप्पल मिशन के तहत किसानों को सेब के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. मंत्री ने पाली हाउस निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं विभागीय योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए. ग्राम्य विकास के अधिकारियों से मनरेगा के तहत रोपित पौधों की देखरेख की भी योजना तैयार करने को कहा. इसके अंतर्गत फलदार पौधे ही लगाए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए राहत की बात है कि आपदा से कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. धामी सरकार साल 2025 तक उत्तराखंड में कृषि, उद्यान व मिलेट्स के उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.

लोकल उत्पादों को दिया जा रहा बढ़ावा

अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत हो सके और स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल सके. इसी कड़ी में विकास भवन में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और आपदा से कृषि भूमि को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव दिया जाएगा.

गणेश जोशी ने जिले में मंडुवा, झंगोरा, गहत, चौलाई जैसी फसलों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि अल्मोड़ा जिले में मोटे अनाज के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मंडुवे के लिए सरकारी खरीद की एमएसपी 38.46 रुपए प्रति किलो है. जिससे यह फसल किसानों की आय बढ़ाएगी. बताया कि मंडुवा खरीद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किया गया है. इससे समूह की महिलाओं के मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव उन्हें दिया जाएगा. इससे किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा और महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में भी मददगार होगी. उन्होंने कृषि विभाग से योजनाओं का प्रचार तथा प्रसार बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-अच्छी खबर, सफेद और गुलाबी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा एक किलो मंडुवा

वहीं उद्यान विभाग से एप्पल मिशन के तहत किसानों को सेब के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. मंत्री ने पाली हाउस निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए. वहीं विभागीय योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए. ग्राम्य विकास के अधिकारियों से मनरेगा के तहत रोपित पौधों की देखरेख की भी योजना तैयार करने को कहा. इसके अंतर्गत फलदार पौधे ही लगाए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए राहत की बात है कि आपदा से कोई नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. धामी सरकार साल 2025 तक उत्तराखंड में कृषि, उद्यान व मिलेट्स के उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.