सोमेश्वर: उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैचों में जीत हासिल कर 12 टीमों ने अगले चक्र में प्रवेश किया है. अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले की लगभग 30 टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में पंजीकरण किया है .
मां दुर्गा क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सोमनाथ शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 15वें दिन भी जारी रही. उत्तराखंड स्टेडियम में शुक्रवार के मैच में बूंगा टाइगर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बजेल वॉरियर्स ने 15 ओवर का मैच खेलते हुए ने सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए. वीरेन्द्र ने सर्वाधिक 27 रन और दीपक ने 15 बनाए, जबकि बूंगा टाइगर्स के गेंदबाज पवन भाकुनी, दीपक और देवराज ने तीन-तीन विकेट झटके.
पढ़ें- बाथरूम में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
वहीं, जवाबी पारी में खेलते हुए बूंगा टाइगर्स ने 15 ओवर में पूरे विकेट खोकर 82 रन ही बनाये और बजेल वॉरियर्स ने चार रनों से मैच जीत लिया. बूंगा टाइगर्स के बल्लेबाज रोहित ने 24 और दीपक ने 19 रनों की पारी खेली. बजेल वॉरियर्स के गेंदबाज सूरज और वीरेंद्र ने 3-3 विकेट हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश बिष्ट ने बताया कि अब तक 26 टीमों ने अपने लीग मैच खेले हैं. जिनमें से 12 टीमें अगले चक्र में प्रवेश कर चुकी है. प्रतियोगिता में अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के दूर दराज की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.