अल्मोड़ा: राजस्व पुलिस की कस्टडी में गुजरात से लौटे प्रवासी की मौत मामले में ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर सभी ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. भैसियाछाना विकासखंड में लिंगुणता क्षेत्र के कुनखेत गांव में सोबन सिंह की पटवारी कस्टडी में मौत हुई थी. जिसके बाद मृतक सोबन की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई हैं. साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण भी धरने पर बैठ गए हैं.
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने के साथ आमरण अनशन शुरू कर देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी कस्टडी में गंभीर चोट के चलते सोबन सिंह की मौत हुई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन पर पटवारी को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में हत्या धारा 302 के तहत कार्रवाई होने चाहिए थी. मगर प्रशासन ने केवल गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पढे़ं- रुड़की: पशुओं के चारे के लिए किसान परेशान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बता दें 12 मई को गुजरात से लौटे सोबन सिंह को 30 मई को घरेलू विवाद की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने घर से उठाया था. जिसके बाद उसकी राजस्व पुलिस की कस्टडी में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षक को सस्पेंड कर मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए थे.